अपडेटेड 29 September 2025 at 16:26 IST
UP: मां का दर्द सुन पिघला CM योगी का कलेजा, कैंसर पीड़ित बेटे को फोरन कराया अस्पताल में भर्ती; कर दिया ये वादा
लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी का जनता दरबार लगा था। यहां एक बुजुर्ग मां अपने कैंसर पीड़ित बेटे के इलाज की मदद के लिए आई। मां का दर्द सुन सीएम योगी ने मरीज का तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू करवाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दरियादिली एक बार फिर देखने को मिली। जनता दरबार में एक बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनकर सीएम योगी भावुक हो गए। महिला ने बताया कि उसका बेटा कैंसर से पीड़ित है और वो पैसे के आभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है। महिला जिस तरीके से बिलख-बिलख कर अपना दर्द बता रही थी, वो सुन सीएम योगी का भी कलेजा पिघल गया। उन्होंने तुरंत मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया।
लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी का जनता दरबार लगा था। फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में आए थे। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादी से मुलाकात की, उनके प्रार्थना पत्र लिए और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मगर इस दौरान एक मां की फरियाद सुन वहां मौजूद सभी लोग, यहां तक कि सीएम योगी भी भावुक हो गए। कानपुर की एक गरीब मां, जिनके लिए शारदीय नवरात्रि में आज का दिन उम्मीद की किरण लेकर आया।
बुजुर्ग मां ने सीएम योगी से लगाई गुहार
कानपुर के रायपुरवा से आईं 63-64 वर्षीय एक बुजुर्ग मां ने मुख्यमंत्री के सामने अपना दर्द बयां किया। उनकी आंखों में आंसू और दिल में एक ही उम्मीद थी कि उनके जवान बेटे को कैंसर से बचाया जाए। सीएम योगी के सामने रोते-बिलखते महिला ने कहा, "महाराज, मेरे बेटे को कैंसर है। हम गरीब हैं, इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। कृपया मेरे बेटे को नई जिंदगी दे दीजिए।" उनकी यह बात सुनकर मुख्यमंत्री योगी का दिल पसीज गया।
सीएम के आदेश पर सुना हुआ कैंसर पीड़ित का इलाज
मुख्यमंत्री ने बिना वक्त गवाएतत्काल कार्रवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मां के बेटे को तुरंत कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजा जाए और इलाज शुरू की जाए। सरकारी एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी जांच और इलाज शुरू हो गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 'जनता दर्शन' से सीधे उसे अस्पताल भेज दिया गया। बेटे के इलाज होता देख मां की आंखों में सुकून की चमक थी। बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। वहीं, सीएम योगी ने महिला से वादा किया कि उसके बेटे का समुचित इलाज सरकार करवाएगी और उन्हें हर संभव मदद मिलेगी।
जनता से सीएम योगी का वादा
मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में हर पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार हर सेवा, नारायण सेवा को अंगीकृत कर कार्य कर रही है। सभी प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी लाना सरकार का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में आए हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार हर पीड़ित के साथ है। इलाज के लिए जो भी मदद चाहिए, वह दी जाएगी। हमारा लक्ष्य हर प्रदेशवासी के चेहरे पर खुशी लाना है।"
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 16:23 IST