अपडेटेड 30 April 2025 at 10:41 IST
भारत-नेपाल बॉर्डर पर गरजा CM योगी का बुलडोजर, 20 अवैध धार्मिक स्थलों को हटाया गया; अभी निशाने पर कई मस्जिद-मदरसे
भारत-नेपाल बॉर्डर पर योगी सरकार अवैध निर्माण और बिना मान्यता संचालित मदरसों के खिलाफ अभियान चला रही है। अब तक सैंकड़ों अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर एक्शन में है। भारत-नेपाल सीमा पर CM योगी के आदेश के बाद सैकड़ों अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती में अवैध अतिक्रम हटाए गए, जिनमें कई मदरसे भी शामिल हैं। वहीं, बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर भी नकेल कसते हुए उन्हें सील कर दिया गया। अभी कई अवैध मदरसों और मस्जिदों को भी नोटिस दिया गया है।
मंगलवार, 29 अप्रैल को लगातार चौथे दिन भारत-नेपाल बॉर्डर पर CM योगी का बुलडोजर गरजा। देखते ही देखते सैंकड़ों अवैध निर्माण को धवस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, तहसील नानपारा और मिहींपुरवा में अब तक कुल 117 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। इस कड़ी मंगलवार को भी कई अवैध धार्मिक स्थलों और अतिक्रमण को नष्ट कर दिया गया है। अभी कई और अवैध मदरसे और मस्जिद निशाने पर हैं। इन्हें भी खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
बहराइच में सबसे बड़ा एक्शन
बहराइच में भी मंगलवार को योगी सरकार का एक्शन जारी रहा। यहां तहसील नानपारा और मिहींपुरवा में अब तक कुल 117 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। मंगलवार को मोतीपुर क्षेत्र में एक मदरसा दारूल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान को सील किया गया। इससे पहले 28 अप्रैल को चार और मदरसों पर इसी तरह की कार्रवाई हुई थी।
बलरामपुर में 20 मदरसे बंद
बलरामपुर जनपद में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जांच में 20 मदरसे मानक विहीन पाए गए। किसी के पास मान्यता के अभिलेख नहीं थे, तो किसी में निर्धारित पाठ्यक्रम तक नहीं चल रहा था। इन सभी को बंद कर दिया गया है। यही नहीं, दो अन्य मदरसों को भी नोटिस जारी किया गया है और इन पर भी अभिलेख न मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
सिद्धार्थनगर में 17 अतिक्रमण पर नोटिस
सिद्धार्थनगर जनपद में 3 मस्जिदों और 14 मदरसों को अवैध रूप से निर्मित पाया गया है। प्रशासन ने 28 अप्रैल को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तरह, महाराजगंज के नौतनवां, फरेंदा और निचलौल में कुल 29 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। वहीं, श्रावस्ती में 33 मदरसों को सील और एक मस्जिद को हटाया गया है। ग्राम भरथारौशनगढ़ में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 10:41 IST