अपडेटेड 22 October 2025 at 17:29 IST
'माचिस तो झटका वाला है... हलाल सर्टिफिकेशन के पैसे का आतंकवाद-लव जिहाद के लिए उपयोग होता है', CM योगी के बयान के समर्थन में मौलाना रजवी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'हलाल सर्टिफिकेशन' पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया है और जनता से भी अपील की है कि वे हलाल प्रमाणित उत्पाद न खरीदें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'हलाल सर्टिफिकेशन' को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मौलाना का योगी को समर्थन
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'हलाल सर्टिफिकेट' देने का सिलसिला शरीयत की रोशनी में सरासर गलत है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि धर्म की आड़ में पैसे कमाए जा रहे हैं।
हालांकि, मौलाना रजवी ने मुख्यमंत्री की इस बात से असहमति जताई कि यह पैसा आतंकवाद के लिए खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को ऐसा लगता है तो उन्हें इसकी जांच करवानी चाहिए।
सपा ने क्या कहा
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह 'साजन' ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को समय निकालकर देश का इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस देश को बनाने में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबका खून-पसीना लगा है।
सुनील सिंह ने आगे कहा कि आप इस्लामी राजनीति की बात करते हैं और धर्म को सबसे पहले आगे ले आते हैं, तो यह बताएं कि भगवान राम के नाम पर चंदा किसने चोरी किया और उनकी जमीन पर घोटाला किसने किया? उन्होंने यह भी पूछा कि आज धर्म के नाम पर दलितों और पिछड़ों का आरक्षण कौन छीन रहा है और कौन उनका हक खा रहा है?
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि 'हलालनॉमिक्स' देश की अर्थव्यवस्था पर एक बहुत बड़ा बोझ है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'हलाल' के नाम पर देश में कई राष्ट्र-विरोधी अड्डे (एंटी-नेशनल अड्डे) बन गए हैं।
बंसल ने कहा कि गैर-कानूनी हलाल सर्टिफिकेशन हो रहा है, जिसके माध्यम से देश की अलग-अलग कंपनियों से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवादी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। विनोद बंसल ने सीएम योगी के बयान को बहुत गंभीर बताते हुए समाज से इसे गंभीरता से लेने की अपील की।
यूपी में हलाल सर्टिफिकेट पर रोक
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'हलाल सर्टिफिकेशन' पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया है और जनता से भी अपील की है कि वे हलाल प्रमाणित उत्पाद न खरीदें। उन्होंने दावा किया था कि इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद और धर्मांतरण जैसी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में हो रहा है।
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 16:59 IST