अपडेटेड 25 January 2026 at 21:03 IST
'12 बजे तक सोकर उठने वाले बबुआ...', CM योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर साधा निशाना
Yogi Adityanath vs Akhilesh: लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो मुखिया 12 बजे सोकर उठे, उसके लिए सूर्योदय सपने जैसा है।
CM Yogi Adityanath news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे तक सोकर उठने वाले 'बबुआ' को गरीबों के बच्चों की पढ़ाई की चिंता कहां थी? पिछली सरकारों में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच पाती थीं।
रविवार, 25 जनवरी को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने डीबीटी प्रक्रिया के तहत 19 लाख बच्चों को सौगात दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 944.55 करोड़ की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का अंतरण किया।
‘नियत साफ, नीति स्पष्ट हो तो…’
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि नियत साफ हो, नीति स्पष्ट हो तो भ्रष्टाचार रूपी दानव को नियंत्रित किया जा सकता है। इसी छात्रवृत्ति के लिए आज से 9 वर्ष पहले जो नौजवान उस समय अध्ययन करना था, वो इसी भ्रष्टाचार के कारण छात्रवृत्ति नहीं प्राप्त करता था। क्योंकि पहले तो सरकार की नियत साफ नहीं होती थी, अपने-पराए का भेद करती थी, परिवारवाद के चुंगल से बाहर नहीं निकल पाती थी और आज वहां से निकला भी तो उनके गुर्गों के भ्रष्टाचार से योजनाएं कहां वंचित रह पाती थी।
ऑपरेशन कायाकल्प ने बेसिक शिक्षा का कायाकल्प किया- CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग PDA-PDA की बात कर रहे हैं, आज से 9 वर्ष पहले जहां गरीब का बच्चा पढ़ता था, वो प्राथमिक विद्यालय बंदी की कगार पर थे, न भवन था, न शिक्षक था, न छात्र...वहां बड़े बड़े पेड़ उगे होते थे। आज ऑपरेशन कायाकल्प ने सचमुच बेसिक शिक्षा की कायाकल्प करके रख दी है।
'जो मुखिया 12 बजे सोकर उठे, उसके लिए सूर्योदय सपना'
सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए न कहा कि 12 बजे सोकर उठने वाले 'बबुआ' को कहां फुर्सत थी कि गरीबों के बारे में सोच सकें। जिस प्रदेश का मुखिया 12 बजे सोकर उठता होगा, उसके लिए कोई सूर्योदय की बात करेगा तो वो सपना मानेगा, बोलेगा कि फिजूल की बात कर रहे हो। क्योंकि उसको देश-दुनिया की कोई जानकारी नहीं होगी और परिणाम क्या होता था, उत्तर प्रदेश के नौजवान के सामने पहचान का संकट खड़ा होता था।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी शिक्षा, पोषण मिशन, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय और कम्पोजिट स्कूलों के जरिए शिक्षा व्यवस्था को सशक्त किया गया है। सीएम ने इस दौरान अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत नीट, जेईई और UPSC की तैयारी की सुविधा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 21:03 IST