अपडेटेड 23 October 2024 at 15:59 IST

BREAKING: दिवाली पर योगी सरकार ने दिया तोहफा, यूपी में इन कर्मचारियों के लिए Diwali Bonus का ऐलान

दिवाली से पहले सीएम योगी ने सभी सरकारी और अर्धसरकारी समेत संविदा तक के भी सभी कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है।

Follow :  
×

Share


CM Yogi | Image: PTI

दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में उनके कार्यालय के X हैंडल पर एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें विस्तार से बताया है कि किन-किन कर्मचारियों को दिवाली बोनस मिलने वाला है। इस ऐलान के मुताबिक, राज्य के सरकारी और अर्धसरकारी समेत संविदा तक के भी सभी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा मिलेगा।

सीएम कार्यालय के X हैंडल पर इसकी घोषणा के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। पोस्टर में लिखा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज्य कर्मचारियों को बोनस का उपहार। इसके साथ ही पोस्टर में विस्तार से यह भी बताया है कि किन-किन कर्मचारियों को दिवाली बोनस मिलने वाला है।

इन कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस

सीएम योगी के कार्यालय की ओर से X पोस्ट में लिखा है, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है।

 हरियाणा सरकार ने बढ़ाया DA

बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों के DA में तीन फीसदी के इजाफा का ऐलान किया। हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे अब यह 50% से बढ़कर 53% हो गया है।  आदेश फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशन भोगियों को भी इससे फायदा मिला। इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: DA Hike: दिवाली से पहले हरियाणा के कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा DA; जारी हुआ आदेश
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 15:54 IST