अपडेटेड 2 July 2024 at 21:53 IST
'हादसा या साजिश, मामले की तह तक जाएंगे', हाथरस हादसे पर बोले CM योगी- घटना पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण
CM Yogi ने कहा कि सरकार इस मामले में पहले से ही संवेदनशील है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी।
Hathras Stampede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान मची भगदड़ ने देश को हिलाकर रख दिया। दर्दनाक हादसे में 115 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस बीच हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
सीएम योगी ने हादसे को लेकर क्या बताया?
हाथरस भगदड़ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है। स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते रहे हैं। स्थानीय भक्तगण उन कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं।"
हादसे के पीछे की वजह बताते हुए सीएम योगी ने कहा, "जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी। इस दौरान सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ।" उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल नागरिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
‘जिम्मेदार लोगों को दिलाएंगे सजा’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार इस मामले में पहले से ही संवेदनशील है। यह हादसा है या साजिश, हम इसकी जांच करेंगे। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाए राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
कल हाथरस जा सकते हैं सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन पूरे मामले में बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। खबर है कि खुद सीएम योगी भी बुधवार को मौके पर जा सकते हैं और घायलों से मुलाकात कर सकते हैं। लखनऊ से मामले का फॉलोअप लगातार लिया जा रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 21:53 IST