अपडेटेड 8 January 2025 at 09:08 IST
EXCLUSIVE/ Mahakumbh 2025: थोड़ी देर में रिपब्लिक भारत पर शुरू होगा 'महाकुंभ महासम्मेलन', कैलाशानंद गिरी महाराज रखेंगे अपने विचार
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के इस मंच पर निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज भी 'महाकुंभ महासम्मेलन' में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे।
Mahakumbh 2025: प्रयाग में आगामी 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत होगी। यही वो तारीख है जब प्रयागराज में भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ की शुरुआत होगी। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक महाकुंभ का आयोजन हर 12 सालों के बाद होता है। महाकुंभ सनातन धर्म और भारतीय सभ्यता से जुड़ी संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। अब इसको शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस महाकुंभ मेले के ऐतिहासिक महापर्व को यादगार बनाने के लिए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन करने जा रहा है।
इस दौरान रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के इस मंच पर निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज भी 'महाकुंभ महासम्मेलन' में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में कैलाशनंद गिरी जी महाराज अपने विचार साझा करेंगे और महाकुंभ और सनातन धर्म के महत्व के बारे में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के माध्यम से देश की जनता को साझा करेंगे। लखनऊ में महाकुंभ महासम्मेलन का आयोजन आज यानी 8 जनवरी 2025 को होगा, जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। गेस्ट लिस्ट में यूपी CM योगी आदित्यनाथ से लेकर कई साधु-संतों के नाम शामिल हैं।
CM योगी भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के आयोजन को सफल बनाने में पूरी जी-जान लगा दी है। CM योगी खुद महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। ऐसे में आज रिपब्लिक के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिरकत कर एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ 'महाकुंभ के महापर्व' पर चर्चा करेंगे। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का मंच दिग्गजों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। बस थोड़ी देर का इतंजार और फिर रिपब्लिक भारत के 'महाकुंभ महासम्मेलन' की भव्य शुरुआत होगी जिसका हिस्स आप भी बन सकते हैं और घर बैठे आनंद ले सकते हैं। हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'महाकुंभ महासम्मेलन' की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
गेस्ट लिस्ट में इन हस्तियों के नाम शामिल
इसके अलावा यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, UP DGP प्रशांत कुमार, गायक कन्हैया मित्तल, कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत कई हस्तियां महाकुंभ महासम्मेलन में शिरकत कर सकती हैं।
- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
- सुरेश खन्ना, वित्त मंत्री, यूपी सरकार
- कन्हैया मित्तल, गायक
- अनामिका जैन अंबर, गायिका
- प्रशांत कुमार, DGP
- आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीठाधीश्वर, कल्कि धाम
- स्वामी कैलाशानंद महाराज
- स्वामी अवधेशानंद गिरि, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा
- संजय प्रसाद, मुख्य सचिव
- स्वामी अनिरुद्धाचार्य, कथावाचक
- स्वामी चिदानन्द सरस्वती, आध्यात्मिक गुरु
- महंत राजू दास, हिंदू धर्मगुरु
कब-कहां देखें कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट?
अगर आप घर बैठे 'महाकुंभ महासम्मेलन' का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं, तो आज दिनभर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के साथ जुड़े रहे। बुधवार सुबह 9:30 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर इस महासम्मेलन का लाइव टेलीकास्ट होगा। इसके साथ ही हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस खास कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप हमारी वेबसाइट से भी पल-पल की अपडेट पा सकते हैं।
R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/
R. भारत वेबसाइट- https://www.republicbharat.com
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/@RepublicBharat
X- https://x.com/Republic_Bharat
Facebook- https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/
Instagram- https://www.instagram.com/republicbharat/
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 09:08 IST