अपडेटेड 8 January 2025 at 12:17 IST
सनातन हमेशा शिखर पर रहा, ऐसे ही थोड़े कहा था...'बटेंगे तो कटेंगे', रिपब्लिक के मंच से CM योगी ने फिर क्यों दोहराया?
Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने ऐसे ही नहीं कहा था कि 'कटेंगे तो बटेंगे', इतिहास इसका गवाह है।
Yogi Adityanath: रिपब्लिक भारत के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि बनकर आए। सीएम योगी ने कहा कि सनातन तो हमेशा शिखर पर ही रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने एक बार फिर अपना नारा दोहराया कि एक हैं तो सेफ हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने ऐसे ही नहीं कहा था कि 'कटेंगे तो बटेंगे', इतिहास इसका गवाह है।
'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने ऐसे ही नहीं कहा था कि बटेगें तो कटेंगे। इतिहास इस बात का गवाह है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि एक हैं तो सेफ हैं। यही उत्तरप्रदेश है जहां एक समय लोगों का पलायन होता था, आज यहां सिर्फ माफियाओं का पलायन होता है।
महाकुंभ महासम्मेलन में क्या बोले सीएम योगी?
रिपब्लिक भारत के महाकुंभ महासम्मेलन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो वर्षों से अध्यात्मिक साधना में लीन है वो इस कुंभ के आयोजन में आ चुके हैं और आ रहे हैं। सुर और असुर हमेशा से धरती पर रहे हैं और रहने चाहिए, तोड़ने वाले लोग दानव होते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ''जो अपने को एक्सिडेंटल कहते हैं वो भारत को नहीं समझ पाऐगें। जो 'डिस्वकरी ऑफ इंडिया' से भारत को जानेंगे तो वो भारत को नहीं समझ पाएंगे। जनता जागरूक हो चुकी है। अब हमलोग ज्यादा इन्हें एक्सपोज करेंगे तो ये कहां मुंह दिखाएंगे।''
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 10:37 IST