अपडेटेड 20 May 2025 at 22:30 IST
VIRAL: व्यापारी को बिजनेस में हुआ घाटा, भरपाई के लिए चुना अजीब रास्ता, Youtube से ली ट्रेनिंग और ट्रेन के अंदर शुरू की चोरी फिर...
आरोपी रितेश अग्रवाल ने Youtube पर ट्रेन के अंदर चोरी करने के कई वीडियो देखे। उन वीडियो के जरिए उसने सीखा कि ट्रेन से कैसे सामान चोरी किया जाता है।
UP News : दुनिया भर में लोग Youtube का इस्तेमाल अलग-अलग कारणों से करते हैं। हाईटेक होते जमाने में Youtube कमाई का भी बड़ा जरिया बन गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने Youtube का ऐसा इस्तेमाल किया की अब सलाखों के पीछे है। आगरा की GRP ने एक अनोखा चोरी का खुलासा किया है। इस चोर ने यूट्यूब से चोरी करने की ट्रेनिंग ली थी।
दरअसल, आगरा कैंट जीआरपी ने चोरों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। GRP ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से चेकिंग के दौरान रितेश अग्रवाल नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया। रितेश मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाले है और ट्रेनों के अंदर यात्रियों का सामान, आभूषण, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी करता था। रितेश चोरी को अंजाम देकर यात्रियों के बैग को चुपचाप उसी जगह पर रख देता था, जिससे किसी को शक ना हो।
बिजनेस में हुआ घाटा, तो बना चोर
पुलिस पूछताछ में जब रितेश ने अपने चोरी बनने की कहानी सुनाई, तो सब दंग रह गए। GRP, SP अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक ट्रेन में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ रितेश अग्रवाल पहले आढ़त का काम करता था। शुरू में उसका काम अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर आचनक से काम में घाटा होना शुरू हो गया। जिसके चलते वह कर्ज में आ गया। जब उसे कर्ज चुकाने का कोई तरीका नजर नहीं आया, तो उसने ट्रेनों में चोरी करना शुरू कर दिया।
Youtube से ली चोरी की ट्रेनिंग
रितेश अग्रवाल ने चोरी करने की ट्रेनिंग यूट्यूब से ली थी। उसने पहले यूट्यूब से ट्रेन के अंदर चोरी करने के कई वीडियो देखे। उन वीडियो के जरिए उसने सीखा कि कैसे सामान चोरी किया जाता है। इसके बाद वह ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामान की चोरी करने लगा। रितेश ट्रेन के अंदर रखे यात्रियों के बैग चेक करता था। बैग से आभूषण, नगदी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाता था और फिर उस सामान को सस्ते दामों में बेचकर अपना कर्ज चुका रहा था। पुलिस ने शातिर रितेश के पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताया जा रही है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 22:24 IST