अपडेटेड 18 December 2025 at 12:04 IST
UP: कॉलेज छात्राओं को लेकर जा रही थी बस, अचानक ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, फिर... बिजनौर में दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर बड़ा हादसा
कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर जा रही बस और एक ट्रक के बीच दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार मेडिकल स्टूडेंट घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे पर एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कई मेडिकल स्टूडेंट के घायल होने की जानकारी है। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है।
कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर जा रही बस और एक ट्रक के बीच दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर बैराज पुल के पास जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मुजफ्फरनगर के बीआईटी कॉलेज की 6 से अधिक छात्रा घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में छात्राओं को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे सभी
हादसा सुबह करीब 8:30 बजे बैराज पुल के पास हुआ। बस में सवार लगभग 15 छात्राएं बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स की थीं, जो कॉलेज से बिजनौर अस्पताल में क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं। बैराज पुल पार करने के तुरंत बाद सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे बस चालक ने भी इमरजेंसी ब्रेक मारने की कोशिश की, लेकिन बस ट्रक से टकरा गई।
अचानक ब्रेक लगाने से हादसा
खैरियत रही कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, वरना हादसा और भयावह हो सकता था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस टीम पहुंची। घायलों को रेस्क्यू कर जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।हादसे की मुख्य वजह कोहरा और ट्रक चालक का अचानक ब्रेक लगाना बताया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद कई शहरों में क्यों बंद हो रहे स्कूल?
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 11:52 IST