अपडेटेड 14 June 2024 at 14:39 IST

देवी ने सपने में मांगी बलि, इकलौते बेटे को फावड़े से काटा; बिजनौर की 'कातिल मां' की करतूत कंपा देगी

यूपी के बिजनौर में रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। सहां के जलालपुर हसना गांव में मां ने अपने ही 4 साल के इकलौते बेटे की बलि चढ़ा दी।

Follow :  
×

Share


बिजनौर की 'कातिल मां' की करतूत कंपा देगी | Image: Binor Police

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। सहां के जलालपुर हसना गांव में मां ने अपने ही 4 साल के इकलौते बेटे की बलि चढ़ा दी। वह देवी मां को खुश करना चाहती थी। उसने मासूम की गर्दन फावड़े से काटा फिर रसोई गैस के चूल्‍हे और लकडि़यों पर रखकर जलाने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसके सपने में माता आई थी और उसने बलि मांगी तो बेटे को को भेंट के रूप में चढ़ा दी। उसेन बताया कि देवी मां ने उससे कहा था कि अपना बेटा मुझे दे दो मैं उसे लेकर जाना चाहती हूं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरोपिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

पूरी खबर पढ़ कांप जाएंगे आप

गांव जलालपुर हसना निवासी कपिल कुमार पुत्र संसार सिंह बुधवार सुबह अपने भाई सुनील के साथ खेत पर गए थे। घर पर उसका चार वर्षीय पुत्र हर्ष उर्फ कल्लू तथा पत्नी आदेश मौजूद थी।

लगभग नौ बजे जब वह खेत से लौटा तो घर के अंदर जलती आग व धुआं उठता देखा। उसकी निगाह आग के बीच रखे अपने 4 वर्षीय इकलौते मासूम हर्ष उर्फ कल्लू के शरीर पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने जलती हुई आग से बेटे को बाहर निकाला।

पिता की गोद में मासूम ने ली दो हिचकी और तोड़ दिया दम

बच्चे की सांस चलती देख वह उसे एक निजी चिकित्सक ले गया। रास्ते में बच्चे ने दो हिचकियां लीं। इसके बाद डॉक्‍टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।  कपिल ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पहुंचा तो आदेश के हाथ और कपड़े खून से सने थे। आंगन से लेकर रसोई तक खून फैला था। वहीं खून से सना फावड़ा पड़ा था।

मां ने बताया- देवी मां मांग रही थीं बलि

बेटे की हत्या की आरोपी आदेश घर से लेकर थाने तक पूरी तरह से गुमसुम रही। पुलिस के साथ परिजनों ने भी उसे खूब टटोलने का प्रयास किया, लेकिन वह बिना कोई जवाब दिए गुमसुम बैठी रही।

एसपी नीरज जादौन और क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर ने बताया कि आरोपिता आदेश की मानसिक स्थिति सही नहीं है। उसकी दवा चल रही थी। काफी समय से उसने दवा लेनी भी छोड़ रखी है। पुलिस पूछताछ में उसने कहा है कि देवी मां उससे बलि मांग रही थी। आदेश ने बताया, 'बीती रात मेरे सपने में देवी मां आईं थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तेरे बेटे को हम अपने साथ ले जाना चाहते हैं।

सुबह उसे मारकर हमें दे देना। इसलिए, मैंने हर्ष की गर्दन फावड़े से काटने की कोशिश की। फावड़े से घाव तो हुआ, लेकिन गर्दन नहीं कटी। इसके बाद मैंने उसे गैस के चूल्हे पर रख दिया, लेकिन वो यहां भी जलकर नहीं मरा। तब मैंने पशुशाला में आग लगाई और वहां उसे जलाकर मार दिया।'

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में धोखे की सजा मौत...गैर मर्द से प्रेमिका के संबंध, प्रेमी ने की हत्या; कबूलनामे से सब दंग

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 11:40 IST