अपडेटेड 22 October 2025 at 08:23 IST

Bijnor: किसी बात पर हो रही थी बहस, युवकों को ट्रैक्टर से कुचल फरार हो गया ड्राइवर; CCTV में भयावह मंजर कैद

बिजनौर से एक रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लापरवाह चालक ने भीड़ पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

Follow :  
×

Share


Bijnor: बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे चालक ने गली में खड़े कुछ युवकों पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फिर मौके से फरार हो गया। इस घटना में एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर पालनी गांव में सोमवार देर रात हुआ। इस घटना में देवेंद्र सिंह नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी चालक मौके से फरार

घायल युवक के भाई भीष्म पुत्र राजपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे गांव का ही निवासी प्रीत लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए गली में आया और सीधे भीड़ पर चढ़ा दिया। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया हिट एंड रन का केस

पुलिस ने मामले को हिट एंड रन की घटना मानते हुए आरोपी प्रीत के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंपी गई है।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रैक्टर को युवकों की ओर तेज रफ्तार से बढ़ते हुए देखा जा सकता है। सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह के अनुसार, पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है और  ट्रैक्टर की भी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियो में ट्रैक्टर पर एक अन्य युवक भी बैठा नजर आया जिसकी पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं', CM योगी का अखिलेश पर तंज

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 08:23 IST