अपडेटेड 15 January 2025 at 13:57 IST
UP: उत्तर प्रदेश के बरेली में यात्री रेलगाड़ी के आगे पटरी पर रखा बड़ा पत्थर, जांच जारी
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बरेली-पीलीभीत रेल खंड पर यात्री रेलगाड़ी का इंजन किसी अज्ञात द्वारा पटरी पर रखे गए बड़े पत्थर से टकरा गया।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बरेली-पीलीभीत रेल खंड पर यात्री रेलगाड़ी का इंजन किसी अज्ञात द्वारा पटरी पर रखे गए बड़े पत्थर से टकरा गया, हालांकि किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार शाम पांच बजकर 45 मिनट की है जब टनकपुर से बरेली सिटी जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 75302 शाही रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बिजौरिया रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया, ‘‘यात्री रेलगाड़ी का इंजन बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात द्वारा पटरी पर रखे गए पत्थर से टकरा गया। हालांकि कोई बड़ी हानि नहीं हुई और लोको पायलट ने ट्रेन को समय पर रोक दिया।’’
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के बिजौरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन का निरीक्षण करने के बाद उसे आगे की यात्रा के लिए रवाना करने की अनुमति दी।
इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा, ‘‘इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।’’
रेलपथ के वरिष्ठ खंड अभियंता नेत्रपाल सिंह की शिकायत पर नवाबगंज थाने में मंगलवार देर रात रेलवे अधिनियम-1989 की धारा 150 (दुर्भावनापूर्ण तरीके से किसी रेलगाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 13:57 IST