अपडेटेड 5 October 2024 at 14:27 IST
महिला के पेट से निकला दो किलो का गुच्छा, 15 सालों से खा रही थी अपने ही सिर के बाल, चौंका देगी वजह
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ा ही अटपटा सा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती कई सालों से अपने ही सिर के बाल खा रही थी।
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ा ही अटपटा सा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती कई सालों से अपने ही सिर के बाल खा रही थी। वो पिछले 15 साल से अपने बाल नोचती और फिर उन्हें खा जाती। इसकी वजह से पिछले पांच साल से उसके पेट में दर्द हो रहा था।
लोगों को नाखून खाने का शौक होता है, चॉक खाने का शौक होता है लेकिन बरेली में ये 31 साल की महिला पिछले 15 साल से अपने सिर से बाल तोड़कर खा रही थी। हालांकि, आपको बता दें कि वो ऐसा किसी शौक की वजह से नहीं, बल्कि एक मानसिक रोग के चलते कर रही थी।
15 साल से अपने बाल खा रही थी महिला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक महिला का ऑपरेशन हो रहा है। डॉक्टरों ने उसके पेट में से करीब दो किलो का बालों का गुच्छा निकाला था। इस गुच्छे की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे देख हर कोई हैरान रह जा रहा है।
ये महिला सुभाषनगर कैरगना की रहने वाली है। उसे पिछले पांच साल से पेट में दर्द हो रहा था। जब उसे कैसे भी आराम नहीं मिला तो बाद में जिला अस्पताल में उसके पेट का ऑपरेशन किया गया। शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मानसिक रोग से पीड़ित है महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो महिला trichotillomania नामक मनोरोग से पीड़ित है जिसमें मरीज बार-बार अपने सिर के बाल खींचता रहता है। जब पेट दर्द के बाद वो डॉक्टर के पास गई तो उसका सीटी स्कैन कराया गया। उसमें उसके पेट में गुच्छे जैसी चीज नजर आई। 22 सितंबर को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और 26 को ऑपरेशन के बाद उसके पेट से दो किलो का बालों का गुच्छा निकला।
खबरों की माने तो, अब उस महिला की बीमारी का पता लगने के बाद उसकी काउंसलिंग की जा रही है। वो 16 साल की उम्र से ही बाल खा रही थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 October 2024 at 14:27 IST