अपडेटेड 25 November 2024 at 16:42 IST
Bareilly Accident: बरेली पुल हादसे में 3 युवकों की मौत पर एक्शन, PWD के 4 इंजीनियरों पर केस दर्ज
यूपी के बरेली के फरीदपुर खाना क्षेत्र में रविवार को सुबह एक निर्माणाधीन पुल से गिरकर एक कार में सवार तीन लोगों की मौत मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई।
Bareilly Google Map Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर खाना क्षेत्र में रविवार को सुबह एक निर्माणाधीन पुल से गिरकर एक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अब एक्शन लेते हुए पुलिस ने 4 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बरेली में हुई इस जानलेवा लापरवाही को लेकर FIR दर्ज की गई है। पुल हादसे में PWD के 4 इंजीनियरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें AE मोहम्मद आरिफ, JE अभय गंगवार, महाराज सिंहऔर अभिषेक पर एक्शन लिया गया है। PWD ने टूटे पुल पर संकेतक नहीं लगवाए थे। अगर संकेतक लगे होते शायद वो तीनों युवक आज जिंदा होते, जिन्होंने इस लापरवाही के कारण अपनी जान गंवाई ।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर-दातागंज मार्ग पर बन रहे रामगंगा पुल पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर और बदायूं जिले के दातागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कार और उसमें सवार तीन लोगों के शव नदी से बाहर निकाले।
GPS की मदद से जा रहे थे लोकेशन पर
अधिकारियों के मुताबिक, तीनों कार सवार रविवार सुबह करीब 10 बजे बरेली से दातागंज जा रहे थे और वे मार्गदर्शन के लिए जीपीएस की मदद ले रहे थे। उन्होंने बताया कि बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, लेकिन जीपीएस नेविगेशन में यह जानकारी अपडेट नहीं की गई थी, जिससे पुल से गुजर रहे कार सवार नीचे नदी में गिर गए और बड़ा हादसा हो गया। फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और पुलिस तीनों मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।
(इनपुट पीटीआई)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 November 2024 at 16:42 IST