अपडेटेड 2 May 2025 at 16:39 IST

'हम मर्दों के बारे में कुछ तो सोचो... मैंने सच्ची मोहब्बत की है', वीडियो बनाकर युवक ने बयान किया दर्द फिर मारी खुद को गोली

Banda News : बांदा में युवक कट्टे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसने वीडियो में अपनी पत्नी, साले और सास पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

Follow :  
×

Share


बांदा में आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया वीडियो | Image: Video Grab

UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या करली। युवक ने खुदकुशी से पहले अपना वीडियो बनाया और उसमें बताया कि वो 315 के गट्टे के खुदको गोली मारने जा रहा है। बताया जा रही है कि युवक की पत्नी 2 महीने से अपने मायक गई हुई थी और वो ससुराल आने से मना कर रही थी। जिस वजह से युवक तनाव में था और आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

ये पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव का है, जहां हबीब नाम के युवक का शव घर से बरामद हुआ है। मृतक ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में अपनी पत्नी, सास और साले को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। हबीब वीडियो में कहता है-

"मैंने अपनी पत्नी को सच्ची मोहब्बत से हासिल किया था, लेकिन उसने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया।"

'हम मर्दों के बारे में कुछ सोचो'

वीडियो में हबीब बेहद तनाव में नजर आ रहा है। वो अपने भाई से माफ करने की अपील कर रहा है। हबीब कहता है- "मेरे भाई मुझसे बहुत प्यार करते हैं। भाइयों, अब्बू और अम्मी को समझाना, मैं जल्द लौटकर आऊंगा। ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि मुझे जल्दी से नीचे भेजो। मेरे मरने के बाद मेरे मां-बाप और भाइयों को परेशान न किया जाए। मेरी पत्नी, साले और सास को सजा दी जाए। इन्होंने मुझे मरने को मजबूर किया है। मैंने सच्ची मोहब्बत की थी, इसलिए उसके बगैर जी नहीं सकता। मैं सबसे यही कहूंगा कि हम मर्दों के बारे में कुछ सोचो, इन झूठी औरतों के चक्कर में घर के चिराग बुझ जाते हैं।"

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।

पुलिस के मुताबिक हबीब का कई महीनों से उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट केस तक पहुंच गया था। जिस वजह से वो बेहद परेशान था। उसकी शादी उसके भाई की साली के साथ हुई थी।

ये भी पढ़ें: MP: Snapchat पर दोस्ती और फिर 4 दिनों तक नाबालिग लड़की का साथ दरिंदगी, जबलपुर से झकझोर देने वाला मामला
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 16:39 IST