अपडेटेड 12 March 2025 at 21:46 IST
दो बच्चों की मां का था पड़ोसी से अफेयर, अवैध संबंध के बाद प्रेमी से की शादी की जिद; सालार मूवी देख बनाया हथियार और काट डाला
Bahraich News : मृतक महिला के साथ आरोपी आसिफ के अवैध संबंध थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला पहले से शादीशुदा थी और उसपर शादी का दबाव बना रही थी।
Bahraich Sajroon Murder Case : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में 7 मार्च को एक महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। जब इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में शादीशुदा महिला के प्रेमी आसिफ उर्फ फैजान को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि इस नृशंस हत्याकांड को आसिफ उर्फ फैजान ने तेलुगु फिल्म 'सालार' देखकर अंजाम दिया।
पुलिस के लिए इस हत्या का खुलासा करना एक चुनौती थी। पुलिस के पास महिला की लाश तो थी, लेकिन पहचान करने के लिए उसका सिर नहीं था। बिना चेहरे के शिनाख्त करना बड़ा चैलेंज था। ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि "नानपारा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार सुबह नहर किनारे एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, शव का निचला हिस्सा मिला था लेकिन सिर गायब था। शनिवार को मृतक महिला की सास ने शव की शिनाख्त की थी। मृतक की पहचान श्रावस्ती के गांव चमरपुरवा की महिला के रूप में हुई थी।"
शादी का दबाव बनाने पर हत्या
आरोपी आसिफ रजा उर्फ फैजान मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता है। मृतक महिला के साथ आसिफ के अवैध संबंध थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला पहले से शादीशुदा थी और उसका पति मुंबई में काम करता है। महिला के साथ आसिफ के अवैध संबंध थे और वो शादी का दबाव बनाने लगी थी, लेकिन वो शादी नहीं करना चाहता था। दबाव बढ़ा तो आसिफ ने प्रेमिका को ठिकाने लगाने का फैसला लिया।
सालार फिल्म देख बनाया खास हथियार
आरोपी आसिफ रजा पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आशिफ मोटरसाइकिल मरम्मत का नाम करता था। उसने बाइक की चेन, शाकर और लोहे की पटिया की मदद से 2023 में आई तेलुगु फिल्म 'सालार' में दिखाए गए हथियार के जैसा एक खास हथियार किया। इसके बाद महिला को एक होटल में ले जाकर समझाना की कोशिश करने लगा। जब महिला नहीं मानी तो सरयू किनारे लेजाकर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 21:46 IST