अपडेटेड 1 January 2025 at 18:06 IST

बदायूं: फरियाद ना सुनने पर युवक ने SSP ऑफिस से सामने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने SSP ऑफिस के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया।

Follow :  
×

Share


Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने SSP ऑफिस के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया है। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बरेली इलाज के लिए रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक गुलफाम शहर के नई सराय मोहल्ले का रहने वाला है। उसका 30 दिसंबर को इलाके के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है कि उसका ई रिक्शा और मोबाइल समेत कुछ रुपए आरोपियों ने छीन लिए थे। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। जिसके बाद झुलसे हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

इसे भी पढ़ें: योगीजी ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना... मां-बहन की हत्या करने वाले का VIDEO

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 January 2025 at 17:20 IST