अपडेटेड 24 March 2024 at 13:06 IST
बदायूं हत्याकांड: आयुष और अहान के पिता ने बाइक में लगाई आग, मचा हड़कंप; क्या खुदकुशी की कोशिश?
यूपी के बदायूं में दो भाईयों आयुष (13) और अहान (06) की हत्या के पीछे का मकसद अबतक अनसुलझा है।
Badaun Double Murder: यूपी के बदायूं में दो भाईयों आयुष (13) और अहान (06) की हत्या के पीछे का मकसद अबतक अनसुलझा है। बाबा कॉलोनी में रहने वाले दोनों बच्चों के पिता ने आज सुबह कुछ ऐसा किया जिससे सब दंग रहे गए। दोनों बच्चों के पिता विनोद ने रविवार सुबह करीब 10 बजे घर के सामने अपनी बाइक में आग लगा दी। यह देख कर मौके पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार सुबह विनोद कुमार ने अपनी बाइक घर से निकाली फिर पेट्रोल की पाइप खींचकर उसके पेट्रोल बाहर निकाल दिया। पट्रोल जब पूरी तरह फैल गया तो उन्होंने माचिस की तीली जलाकर आग लगा दी। लोगों की मानें तो विनोद ने आत्मदाह की भी कोशिश की।
पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया
आग लगते देख सड़क के दूसरी ओर अर्थसैनिक बल फौरन पहुंच गया। उनकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। हत्याकांड के बाद से एक फायर ब्रिगेड 500 मीटर दूर पुलिस चौकी के नजदीक खड़ी है। इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग बुझाई गई। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए वह मामले की जानकारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी में 19 मार्च की शाम ठेकेदार विनोद ठाकुर के बेटे आयुष (13) और अहान उर्फ हनी (06) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना को जिले के ही अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानूं निवासी साजिद और उसके भाई जावेद ने अंजाम दिया था। दोनों विनोद के घर के सामने ही हेयर सैलून चलाते थे।
घटना में तंत्र-मंत्र का एंगल
चार दिन से जारी तफ्तीश में पुलिस को अबतक कुछ ठोस नहीं मिल पाया है जिससे मर्डर का मोटिव पता चल सके। वहीं दूसरे आरोपी जावेद के खुलासे और हैरान कर रहे हैं। जावेद जो कुछ भी बता रहा है उससे मामला तंत्र-मंत्र का ज्यादा लग रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस एंगल पर छानबीन कर रही है।
जावेद ने पूछताछ में जियारत का जिक्र किया है। जावेद ने बताया कि साजिद मानसिक रूप से बीमार था। बचपन में पिता उसको लेकर बड़ी जियारत किया करते थे। उस वक्त वो थोड़ा ठीक हो गया था लेकिन उसने बड़ी जियारत, छोटी जियारत और खेड़ा नवादा वाली जियारत जाना नहीं छोड़ा। वो 5 जनवरी को भी नवादा में सागर ताल वाली जियारत पर गया था। जावेद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि साजिद अपने मुंह से ब्लेड निकालता था और आंखों से सुइयां निकालता था। हालांकि जावदे के इस बात को पुलिस सही नहीं मान रही है और तंत्र-मंत्र की बात को इंकार भी नहीं कर रही।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 March 2024 at 13:06 IST