अपडेटेड 18 November 2025 at 13:03 IST

55 दिन की थी आजादी, 7 सालों के लिए फिर सलाखों के पीछे पहुंचे आजम खान... कैसी कटी जेल में पहली रात?

सपा के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कोर्ट के फैसले के बाद जेल पहुंच गए हैं। दोनों की पहली रात रामपुर जेल में कटी।

Follow :  
×

Share


Azam Khan & Abdullah Azam Khan | Image: ANI

सपा के कद्दावर नेता आजम खान को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सोमवार दोपहर रामपुर की एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को दोहरे पैनकार्ड बनाने के मामले में दोषी ठहराते हुए 7-7 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। 

साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जब सपा नेता को पुलिस रामपुर जेल लेकर पहुंची तो वो काफी निराश नजर आ रहे थे। यहां उनकी पहली रात कटी।

55 दिन बाद फिर सलाखों के पीछे आजम खान

यह वही मामला है जिसमें अब्दुल्ला आजम खान के लिए दो अलग-अलग जन्म तिथियों वाले दो जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए गए थे। दिसंबर 2019 में जब BJP विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई तो इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ। अदालत ने इसे धोखाधड़ी और सरकारी दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा माना और दोनों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।

भावुक नजर आए आजम खान

गौरतलब है कि आजम खान महज 55 दिन पहले ही 23 सितंबर 2025 को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। वहीं उनका बेटा अब्दुल्ला आजम इसी साल फरवरी में करीब 9 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आए थे। जमानत मिलने के बाद दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए थे, लेकिन अब फिर से कोर्ट के फैसले के बाद वो जेल पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेल के अंदर जाने से पहले आजम और उनका बेटा अब्दुल्ला दोनों भावुक नजर आ रहे थे। बड़ा बेटा अदीब भी अपनी गाड़ी से दोनों को जेल तक छोड़ने आया था।

जेल में कटी पहली रात

कोर्ट के फैसले पर आजम खान ने बस एक लाइन में जवाब दिया था। कोर्ट ने गुनहगार समझा तो सजा सुनाई है। आजम खान के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो गाड़ी से उतर कर जेल जाते समय हाथ में दो पैकेट बिस्किट लिए नजर आए। हाथ में चश्मे का बॉक्स भी दिखा। आजम खान की तबीयत ठीक नहीं रहती है, ऐसे में बाप-बेटे दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है, ताकि आजम अपने पिता का ख्याल रख सके। दोनों को रामपुर जिला कारागार के बैरक नम्बर 1 में रखा गया है, जहां आजम खान की पहली रात करवटें बदलते हुए कटी। 

यह भी पढ़ें: शेख हसीना को मौत की सजा के बाद फिर जलने लगा बांग्लादेश

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 November 2025 at 12:28 IST