अपडेटेड 31 December 2025 at 15:05 IST
Ayodhya: '2017 से पहले कोई जयश्री राम बोलता था तो लाठी पड़ जाती थी, अब तो G-RAM-G भी...',प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर बोले CM योगी
CM योगी ने सनातन धर्म की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सनातन धर्म से ऊपर कुछ भी नहीं है। पहले यूपी में 'जय श्री राम' बोलने पर लाठी चलती थी। अब पीएम मोदी ने अयोध्या से गुलामी का कलंक मिट गया।
अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी और राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर राम जन्मभूमि परिसर में भव्य 'प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव' मनाया जा रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर राम लला की पूजा-अर्चना की। इस महोत्सव में देश और प्रदेश के कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए। इस खास मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा।
CM योगी ने सनातन धर्म की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सनातन धर्म से ऊपर कुछ भी नहीं है। अपने संबोधन में उन्होंने पिछली सरकारों पर तीखा प्रहार किया और अयोध्या के साथ हुए षड्यंत्रों का जिक्र करते हुए राम भक्तों के संघर्ष को भी याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा पहले यूपी में 'जय श्री राम' बोलने पर लाठी चलती थी। मगर अब तो सरकार ने योजना का नाम भी G-RAM-G कर दिया और इस योजना के तहत मजदूरों को बहुत काम मिल रहा है।
पिछली सरकारों ने अयोध्या को लहूलुहान किया-CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछली सरकारों ने अयोध्या को लहूलुहान करने का कार्य किया था जिस अयोध्या में कभी संघर्ष नहीं होते थे उस अयोध्या को लहूलुहान करने वाले लोग, उस अयोध्या में जिनके शासन में आतंकी हमले कर अयोध्या को लहूलुहान करने का प्रयास हुआ था लेकिन जहां प्रभु की कृपा हो और बजरंगबली स्वयं सुरक्षा कर रहे हो वहां 'भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे'। तो कैसे कोई यहां पर आतंकी घुस जाता।
अयोध्या से गुलामी का कलंक मिट गया-CM योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, पिछले 5 वर्ष में 45 करोड़ से अधिक भक्त अयोध्या धाम आए हैं। जहां पर पहले कुछ लाखों लोग आते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जब पीएम मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की, तो अयोध्या से गुलामी का कलंक मिट गया। हाल ही में 25 नवंबर को पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया, जो सनातन की विजय का प्रतीक है। इस सनातन से बड़ा कुछ नहीं है।"
प्रतिष्ठा द्वादशी भव्य कार्यक्रम
आपको बता दें, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वादशी के अनुष्ठान सोमवार से ही आरंभ हो गया था। बुधवार को प्रतिष्ठा द्वादशी पर रक्षा मंत्री द्वारा मां अन्नपूर्णा के नवनिर्मित शिखर पर ध्वज फहराया गया। राम मंदिर के निकास द्वार के निकट स्थित ऐतिहासिक 'अंगद टीला' पर राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर राम लला की पूजा-अर्चना की।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 15:05 IST