अपडेटेड 25 November 2025 at 13:14 IST

'लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे, RSS के हाथों में कमान आई तो...,' राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण पर बोले CM योगी, यहां हर दिन एक पर्व है

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होन पर सीएम योगी ने कहा, ध्वजारोहण परंपरा का निर्वाह ही नहीं, बल्कि यह संदेश भी है कि धर्म का प्रकाश सदा विजयी रहता है और रामराज्य के मूल्य कालजयी हैं।

Follow :  
×

Share


राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण पर सीएम योगी का संबोधन | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। इस ऐतिहासिक पल में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 191 फीट ऊंचे शिखर पर 22×11 फीट का धर्म ध्वज फहराया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है।

सिया वर राम चंद्र भगवान की जय के साथ सीएम योगी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर पर ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग का शुभारम्भ है। भारत के भाग्य को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का मैं सरकार और उत्तरप्रदेश वासियों और राम भक्तों की और से ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

पीढ़ियां बदली मगर आस्था हमेशा अडिग रही-सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भगवान राम का यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म गौरव का प्रतीक है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है। पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदले और पीढ़ियां बदली परंतु आस्था हमेशा अडिग रही। "

RSS का हाथ में कमान आई तो उद्घोष हुआ-सीएम योगी

सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए RSS के योगदान पर आभार जताते हुए कहा, जब RSS जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो एक ही उद्घोष हुआ कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे। लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे। अब यहां हर दिन एक पर्व है और हर दिशा में राम राज्य की अनुभूति हो रही है। जिन्होंने इस पूरे आंदोलन के लिए अपना जीवन समर्पित किया उन सभी का अभिनन्दन है।  

धर्मध्वजा के फहराने का क्या है मतलब 

अपने संबोधन में सीएम योगी ने विकसित भारत की चर्चा करते हुए कहा, पिछले 11 वर्ष में बदलते हुए भारत को हम सबने अपनी आंखों से देखा है। 80 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा का लाभ। हर गरीब को एक आवास की सुविधा। यह रामराज्य की उद्घोषणा है, जिसका आधार विकसित भारत है और यह उसका का एक संकल्प है। धर्मध्वजा के फहराने का मतलब है, धर्म का प्रकाश अमर है और राम राज्य के मूल्य कालजयी हैं ।

यह भी पढ़ें: '500 सालों की...', राम मंदिर पर धर्म ध्‍वज की स्‍थापना कर बोले PM मोदी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 13:14 IST