अपडेटेड 26 December 2024 at 21:03 IST
Atul Subhash Suicide: अतुल और निकिता के बीच कौन था वो आरजे सिद्दीकी? जिसके खाते में ट्रांसफर होता था पैसा, गहराया राज
अतुल ने आरोप लगाया था कि निकिता ने जब केस फाइल किया वो लखनऊ रहती थी। बेटे का बैंक अकाउंट भी वहां खुलवाया था। वहां कोई रिश्तेदार नहीं है, तो वहां क्यों रहती थी?
Atul Subhash Case: पुलिस AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच कर रही है। बेंगलुरु पुलिस, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं, अतुल के मां-बाप इंसाफ के इंतजार के बीच मांग कर रहे हैं कि उनके 4 साल के पोते की कस्टडी दी जाए। इस बीच सवाल ये भी है कि अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया अपने पति का पैसा कहां उड़ा रही थी?
अतुल सुभाष ने जौनपुर कोर्ट में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि वो जो पैसा निकिता को भेजता था, वो रकम किसी आरजे सिद्दीकी के अकाउंट में ट्रांसफर होती थी। अब इस केस में आरजे सिद्दीकी नाम का शख्स बड़ी पहेली बन गया है। अतुल ने जौनपुर कोर्ट में कहा था कि मैंने निकिता से RJ सिद्दीकी के बारे में पूछा था, लेकिन उसने मुझे ये नहीं बताया कि लखनऊ में रहता है और वो कौन है। अतुल ने आरोप लगाया था कि उसने बेटे का जन्मदिन भी RJ सिद्दीकी के घर पर जाकर मनाया था। इस पर निकिता ने कहा था- मैं किसी RJ सिद्दीकी को नहीं जानती और मेरा लखनऊ से कोई लेना देना नहीं।
सुसाइड वीडियो में लखनऊ का जिक्र
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड वीडियो में निकिता पर कई आरोप लगाए थे। अतुल ने भी आरोप लगाया था कि निकिता ना तो मेरे साथ रही है और ना ही अपनी परिवार के साथ। अतुल ने कहा था कि जिस वक्त निकिता ने केस फाइल किया था वो जौनपुर नहीं लखनऊ में रहती थी। यहां तक की बेटे का बैंक अकाउंट भी लखनऊ में खुलवाया गया था। अतुल ने सवाल उठाया था कि जब एक शादीशुदा औरत का लखनऊ में कोई रिश्तेदार नहीं है, तो वो लखनऊ में क्यों रह रही थी?
अतुल सुभाष का बेटा कहां है?
अतुल की मां अंजू देवी ने अपने पोते यानी अतुल के साढ़े चार साल के बेटे की कस्टडी के लिए अर्जी लगाते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है। दायर की गई याचिका में कहा गया है कि वो बच्चा कहां है ये किसी को भी पता नहीं है। क्योंकि हिरासत में मौजूद अतुल की पत्नी निकिता उस बच्चे का अता पता नहीं बता रही है। निकिता के भाई अनुराग सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया भी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं।
निकिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है। उसकी कस्टडी निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया के पास है। जबकि निकिता के ताऊ सुशील ने पुलिस को बच्चे की कस्टडी या उसके बारे में कोई भी जानकारी होने से सिरे से इंकार किया है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले का उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक तीनों राज्यों से संबंध है इसलिए सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल दे और बच्चे को बरामद कर कोर्ट के समक्ष लाया जाए। शीर्ष अदालत ने दायर याचिका पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी को होनी है। अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के कथित उत्पीड़न के बाद 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 21:03 IST