अपडेटेड 8 April 2025 at 15:32 IST
Waqf Board: वक्फ की 71 करोड़ की जमीन पर अतीक अहमद का कब्जा, मिट्टी तक खोदकर बेच डाला था; माफिया के हड़पने की पूरी कहानी
माफिया ब्रदर्स ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की 71 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा किया हुआ था। वहीं करीब 50 करोड़ की जमीन को बेच भी चुके थे।
वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद में पास होने और फिर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यूपी के प्रयागराज का मामला फिर ताजा हो गया है। अब बात अगर वक्फ और प्रयागराज की हो रही है तो जाहिर है गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके परिवार का नाम आना। जी हां डेढ़ साल पहले सल्लाहपुर में माफिया अतीक और अशरफ द्वारा कब्जा की गई वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। खुलासा हुआ है कि माफिया ब्रदर्स ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की 71 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा किया हुआ था। वहीं करीब 50 करोड़ की जमीन को बेच भी चुके थे। सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि अतीक और अशरफ ने वक्फ की जमीनों की मिट्टी भी बेच डाली थी।
यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मंडलायुक्त प्रयागराज की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में यह भी पाया गया कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुत्तलवी सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार को ये संपत्तियां कब्जा करने में मदद की और पैसे की उगाही की। इसके बाद मुत्तलवी को पद से हटा दिया गया और एक नया मुत्तलवी नियुक्त किया गया।
ये है वक्फ की जमीन पर अतीक और उसके रिश्तेदारों के कब्जे की लिस्ट
- जी टी रोड पर 9 दुकान और पीछे मकान पर मोहम्मद तारिक का कब्जा जो माफिया अशरफ का साला है। इसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए है।
- जी टी रोड पर ही करीब 20 करोड़ की संपत्तियों पर मोहम्मद जैद ,हमजा, मंशुद, अहमद, शिवली, अब्दुल्ला की संपत्ती है। ये सब अशरफ के रिश्तेदार हैं।
- पूर्व मुत्तलवी अशीयम ने अतीक से परिवार से पैसा लेकर 18 करोड़ की संपत्ति का 29 साल 6 महीने के लिए उसके रिश्तेदारों को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया था और फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा लिया था।
- जी टी रोड पर 30 करोड़ की संपत्ति पर छोटे चप्पल वाले ,मोहम्मद साबिर ,उबैद उल्ला ,अब्दुल्ला,सुहैल अहमद, अंसार अहमद ,महमूद ,मोहम्मद आबिद और मोहम्मद जैद ने अवैध तरीके से दुकानें और बहुमंजिला मकान बनाए हैं। सभी अतीक के रिश्तेदार हैं, एक मकान को पीडीए ने तोड़ा भी है।
- 50 लाख की संपत्ति पर अतीक के रिश्तेदार मोहम्मद फैज का कब्जा है।
साल 2023 में दर्ज हुआ FIR, कुछ पर चल चुका बुलडोजर
इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने 18 नवंबर 2023 को अतीक के परिवार के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से कुछ संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है जबकि बाकी संपत्तियों को लेकर कार्रवाई जारी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 15:32 IST