अपडेटेड 26 August 2024 at 16:36 IST
'बटेंगे तो कटेंगे', योगी के बयान पर भड़क गए Asaduddin Owaisi, कहा-मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल
UP News: CM योगी के बयान से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को मिर्ची लग गई। उन्होंने इसको लेकर अपना बयान भी जारी कर दिया।
UP News: CM योगी के बयान से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को मिर्ची लग गई। उन्होंने इसको लेकर अपना बयान भी जारी कर दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल है।
आपको बता दें कि आगरा में पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बांग्लादेश में क्या हालात हैं, आप सब ने देखा है। ऐसे में हमें एक रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे।'
असदुद्दीन ओवैसी का बयान
असदुद्दीन ओवैसी ने योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- 'वह देशों की एकता की बात करते हैं। हममें एकता कब होगी? आज भी उनके शासन में यूपी में अन्याय होता है, एनकाउंटर होता है, बुलडोजर कार्रवाई होती है। जब वह यह सब बात करते हैं तो यह सब अलग बात है।'
ओवैसी ने कहा- 'अगर उनके कान में कम सुनाई दे रहा है तो उन्हें कान में आला लगाना चाहिए। बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उसके जिम्मेदार हम कैसे हैं? उनसे हमारे पुराने ताल्लुकात हैं। हसीना के इलेक्शन में मदद किया। जो वहां हुआ, क्या मैंने उसकी निंदा नहीं की? फिलिस्तीन के ताल्लुक में महात्मा गांधी ने और तत्कालीन विदेश मंत्री ने राज्यसभा में क्या कहा था, वो देख लें। देश चलेगा संविधान से या बांग्लादेश में जो हो रहा है उससे? ये तो मोदी जी पर सवाल उठा रहे हैं। हमने संसद में बोला जातीय जनगणना कराइये। जो सर्वे हुआ था उसे क्यों छुपाया है?'
CM योगी ने क्या कहा था?
सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि जो चुनौती हमारे सामने आई है हमें उसका सामना करना ही होगा। मौजूदा समय सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने ये भी कहा कि जो चुनौती भारत की है वही सनातन धर्म की चुनौती भी है। इन चुनौतियों को हम एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं। देश की जनता को सीएम ने आगाह किया और कहा कि एक बार फिर से समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। हमें इससे बचने के लिए सामाजिक भेदभाव को रोकना होगा।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 August 2024 at 16:36 IST