अपडेटेड 18 April 2025 at 10:07 IST

सांप का इंतजाम हो गया...पति के साथ मंदिर में थी रविता तभी आया आशिक का फोन, बोली- रात में आना; मेरठ हत्याकांड में खुलासा

रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित कश्यप की बेरहमी से हत्या कर दी। इस बीच उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बड़ा खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


Meerut Woman Kills Husband, Keeps Snake Near Body to Pass It Off As Accident | Image: X

Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसे ही एक और केस ने लोगों की रूह कंपा दी। इस केस में भी पत्नी ने पहले अपने पति को बेहोश किया और फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, हत्या के शक से बचने के लिए पत्नी ने अपने पति अमित की लाश के पास जिंदा सांप छोड़ दिया। इस बीच अब उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि आखिर सांप से कटवाने का आइडिया उसे कैसे आया।

यह मामला अकबरपुर सादात गांव का है, जहां रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित कश्यप की बेरहमी से हत्या कर दी। 12 अप्रैल की शाम को अमित, अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन करके घर लौटा। लेकिन उसे क्या पता था कि उसी घर में उसकी मौत की साजिश रची जा चुकी है और इस साजिश की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी खुद है।

खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और...

रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप को बुलाया और दोनों ने मिलकर पहले अमित के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया। जब अमित बेहोश हो गया तो अमरदीप ने उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शक से बचने के लिए अमित की लाश को आंगन में खाट पर रख दिया और उसके नीचे जिंदा सांप छोड़ दिया। अगली सुबह अमित का 5 साल का बेटा उसे उठाने गया तो पिता की लाश पर सांप लिपटा देखकर चीख पड़ा। गांव में अफरा-तफरी मच गई। सपेरों को बुलाया गया लेकिन उन्होंने साफ कहा कि ये मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है।

पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म

गिरफ्तारी के बाद रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लगभग 20 दिन से दोनों अमित का काम-तमाम करने की साजिश रच रहे थे। मौका देखकर 12 अप्रैल को रविता अपने पति अमित के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थी। मंदिर से बाहर आने के बाद रविता के प्रेमी अमरदीप ने उसे कॉल कर बताया था कि सांप का इंतजाम हो गया है। फिर रविता ने अपने प्रेमी को रात में बुलाया और उसी रात अमित का कत्ल कर डाला।

पति की हत्या कर रविता को पछतावा नहीं

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली रविता कत्ल की पूरी कहानी बताते वक्त जरा भी नहीं झिझकी। इस दौरान उसके चेहरे पर न ही शिकन थी और न ही कोई पछतावा। रविता के इस रवैये को देखकर पुलिस भी हैरान रह गईं। रविता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अपने पति अमित की हत्या का कोई अफसोस नहीं है। उसका कहना है कि अगर वो अमित को मौत की नींद नहीं सुलाती तो किसी दिन वो उसकी बदनामी करता और भी उन्हें ही मार डालता।

सांप से कटवाने का आइडिया कहां से आया?

पुलिस पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसे सांप से कटवाने का आइडिया कहां से आया था। जांच में खुलासा हुआ कि रविता को पुरानी फिल्में देखने का बेहद शौक रहा है। ऐसे में जब उससे सांप से कटवाने की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उसने पुलिस को बताया कि उसे पुरानी फिल्में देखने के यह आइडिया आया।

रविता ने प्रेमी संग मिल क्यों रची हत्या की साजिश?

बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हुआ कि अमित की मौत सांप काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में रविता ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसका अपने पति के दोस्त अमरदीप से अफेयर चल रहा था। रविता का आरोप था कि अमित उसके साथ मारपीट करता था और अमानवीय व्यवहार करता था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक प्लान बनाया।

वहीं एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पुलिस पूछताछ के दौरान रविता इस कदर बेखौफ दिखी जैसे वो इस कार्रवाई के लिए पहले ही तैयार बैठी थी। सौरभ हत्याकांड के बाद अब अमित हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: 'शर्म आनी चाहिए, मजाक बनाकर रख दिया है...', भोजपुरी गाने 'ड्रम में राजा' पर फूटा मनीषा रानी का गुस्सा

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 09:08 IST