अपडेटेड 12 December 2025 at 15:09 IST
7 साल का प्यार, 6 साल का निकाह और फिर नेपाल टू यूपी...सरहद पार कर भारत आई बांग्लादेशी रीना बेगम गिरफ्तार
अमरोहा के मंडी धनौरा में अवैध रूप से रहने वाली बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। ब
अमरोहा के मंडी धनौरा में अवैध रूप से रहने वाली बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि खुफिया विभाग के अधिकारियों ने दोनों से कई घंटों तक पूछताछ की है। खुफिया विभाग के अधिकारियों को उनके कब्जे से निकाह की रसीद मिली है। पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि कुछ साल पहले सऊदी अरब में दोनों ने निकाह किया था। इसके बाद महिला अक्टूबर 2025 को नेपाल के रास्ते से पति के साथ भारत आ गई। पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और उसके पति राशिद पर शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
पूछताछ में पता चला कि रीना के पास बांग्लादेश की राजधानी ढाका का पासपोर्ट मौजूद है, मगर भारत आने या रुकने का कोई आधिकारिक वीजा नहीं है। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया और रात भर रीना, उसके पति राशिद व परिवारवालों से सवाल-जवाब चलते रहे। प्रभारी रवि कुमार की शिकायत पर विदेशी नागरिक अधिनियम की धारा 14 के तहत रीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।
पहली शादी के 16 साल बाद सऊदी में दूसरी शादी
मंडी धनौरा के कटरा मुहल्ला निवासी राशिद की पहली शादी 16 साल पूर्व शाइस्ता से हुई थी। करीब दस साल पहले रोजगार के लिए सऊदी अरब पहुंचे राशिद ने वहां एक अस्पताल में नौकरी पकड़ी। यहीं सात साल पहले रीना से उनकी भेंट हुई, रिश्ता गहराया और छह साल पूर्व निकाह हो गया। डेढ़ महीने पहले राशिद अपनी इस दूसरी बीवी को भारत लाया।
नेपाल रूट से बस यात्रा, फिर दिल्ली होते हुए अमरोहा
राशिद के मुताबिक, उन्होंने रीना को सऊदी से पहले नेपाल ले जाकर वहां से बस पकड़ी, दिल्ली पहुंचे और अंततः मंडी धनौरा आ गए। लेकिन गुरुवार को मुखबिर की टिप मिली कि राशिद के घर बांग्लादेशी महिला ठहरी है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह अपनी टीम संग मौके पर पहुंचे और रीना को हिरास्म में ले लिया।
जांच में जुटी पुलिस-खुफिया टीमें
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि रीना बेगम से कड़ी पूछताछ चल रही है। शुरुआती तथ्यों से साफ है कि वह पति संग सऊदी से नेपाल होते हुए भारत घुसी। अब पुलिस उसके कागजात, सफर का रूट और नेपाल बॉर्डर क्रॉसिंग की पुष्टि कर रही है। जांच जारी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 15:09 IST