अपडेटेड 10 May 2025 at 15:06 IST
'सबका लक्ष्य हो नेशन फर्स्ट, PM मोदी ने...', भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM योगी ने देश विरोधी पोस्ट को लेकर किया सचेत
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'भले ही आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो लेकिन सबका लक्ष्य नेशन फर्स्ट होना चाहिए। राष्ट्र प्रथम होना चाहिए'।
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिटी मोन्टेसरी स्कूल में शिक्षक और मेधावियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में नेशन फर्स्ट को लेकर बात की और कहा कि हर देशवासी का लक्ष्य यही होना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि ये हमारा वैश्विक उद्घोष है कि धरती हमारी माता है और हम सब इसके पुत्र हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी भी नेशन फर्स्ट कहते हैं। यानि हर भारतवासी के लिए नेशन फर्स्ट का सिद्धांत उसके सामना होगा, ये सिद्धांत जीवन के हर क्षेत्र में होगा तो हम अपने देश को प्राथमिकता देंगे।
नेशन फर्स्ट हमारा सिद्धांत होना चाहिए- सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि “भले ही आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो लेकिन सबका लक्ष्य नेशन फर्स्ट होना चाहिए। राष्ट्र प्रथम होना चाहिए। ये काम केवल देश के नेतृत्व, देश के जवानों या प्रशासन में बैठे लोगों का ही नहीं है, बल्कि उससे भी अहम एक शिक्षक का होगा। अगर वो राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ काम करेगा तो हर क्षेत्र के लिए उस तरह की पीढ़ी को खड़ा कर पाएगा”।
सीएम योगी ने कहा कि “जब कोई पीढ़ी खड़ी होती है, वो विकसित भारत की आधारशिला बनती है। विकसित भारत- एक ऐसा भारत जिसमें सबकी सुरक्षा की गारंटी है, सबकी समृद्धि की गारंटी भी है और सबकी खुशहाली की भी गारंटी है। एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भर है, एक ऐसा भारत जो दुनिया को मार्गदर्शन और नेतृत्व देने का सामर्थ्य रखता है”।
'पीएम मोदी के संकल्प को याद रखिए'
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम मोदी ने जो संकल्प हम सबको दिया था, उस संकल्प के साथ जुड़ने के लिए हम सभी को प्राथमिकता के साथ काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर सब लोग मिलकर कोशिश करेंगे तो उसका नतीजा उतना ही अच्छा आएगा।
सीएम योगी ने देश विरोधी पोस्ट को लेकर किया सचेत
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन के दौरान ये भी कहा कि कैसे सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट देखकर उनका दिल दुखता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने देश को तोड़ने और सेना के मनोबल को गिराने के लिए सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाकर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘इससे हमें बचना चाहिए। अगर देश है तो हम है, हर हिंदुस्तानी को ये बात याद रखनी चाहिए’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 15:06 IST