अपडेटेड 14 April 2025 at 11:23 IST
UP: रिक्वेस्ट पर ससुर ने दिलाया स्मार्टफोन, 5 दिन के अंदर हो गई दिल की हेरा फेरी और... सास दामाद प्रेमकांड में एक और खुलासा
ससुर जितेंद्र ने खुलासा किया है कि किस तरह से दामाद राहुल उनसे फोन दिलाने की जिद कर रहा था। नए फोन से वह अपनी सास से 20-20 घंटों तक बात करने लगा था।
UP News: 'पापा जी प्लीज मुझे फोन दिला दो... मेरा मोबाइल खराब हो गया है', ससुर से दामाद स्मार्टफोन से जिद की। फिर उसी फोन पर अपनी सास से 20-20 घंटा बात कर 5 दिन के अंदर उन्हें भगा ले गया। अलीगढ़ का 'सास-दामाद' प्रेमकांड सुर्खियों में बना हुआ है। शादी से 8 दिन पहले दूल्हा अपनी सास के साथ रफूचक्कर हो गया। इस अनोखे मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया।
जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के रहने वाले राहुल के साथ तय की थी। शादी 16 अप्रैल को होनी थी। तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थीं, लेकिन इस बीच शादी से 8 दिन पहले अपनी सास को लेकर फरार हो गया।
दामाद ने की नए फोन दिलाने की जिद
अलीगढ़ के इस कांड में हर दिन नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। अब ससुर जितेंद्र ने खुलासा किया है कि किस तरह से दामाद राहुल उनसे फोन दिलाने की जिद कर रहा था। उसकी जिद पूरी करने पर वह उसी फोन से उनकी पत्नी अनीता और अपनी सास से बात 20 घंटों तक बात करने लगा और फिर 5 दिन में इस कांड को अंजाम दे दिया।
ससुर जितेंद्र ने बताया कि राहुल उनसे बार-बार नया फोन दिलाने की रिक्वेस्ट कर रहा था। उनसे कहा कि पापा जी मुझे फोन दिला दो, क्योंकि मेरा मोबाइल खराब हो गया है। हमने उससे कहा कि वह शादी में उसे नया फोन दे देंगे। वो नहीं माना और कई बार नए फोन की मांग करता रहा। इसके बाद उसकी इस जिद को पूरा करने के लिए हमने (जितेंद्र और उनकी पत्नी अनीता) ने बात की और राहुल को नया फोन दिलाया।
बेटी की जगह सास से करने लगा था बात, फिर...
इसके बाद इसी फोन से उसने शिवानी की जगह सास अनीता से बातचीत शुरू कर दी। जितेंद्र के मुताबिक शुरू में तो राहुल फोन कर बस हालचाल पूछता था लेकिन धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता ही चला गया गया। उनके मुताबिक उसने 1 तारीख को ही राहुल को नया फोन खरीदकर दिया था और 6 तारीख को दोनों फरार हो गए।
अपने जीजा से लिया था सास का फोन नंबर
अनीता के पति जितेंद्र ने बताया कि उसके होने वाले दामाद को सास का मोबाइल नंबर अपने जीजा से मिला था। राहुल का जीजा रुद्रपुर में रहता है और मेहंदी लगाने का काम करता है। पहले दो-तीन बार अनीता से फोन पर बात कर चुका था। जितेंद्र के मुताबिक अनीता राहुल के जीजा संग भी लंबी बात करना शुरू कर चुकी थी। फिर राहुल जब अपने जीजा के पास पहुंचा तो वहीं से उसने सास का फोन नंबर लिया और फोन करना शुरू किया।
जितेंद्र के मुताबिक अनीता की जिद पर वह अपनी साली के यहां कार्ड देने गया था। जितेंद्र ने बताया कि वहां दो घंटे रुकने के बाद ही वह वहां से चल दिया। इस बीच अनीता ने अपनी बहन को फोन करके कहां की तुम्हारे जीजा खाना खाकर नहीं गए हैं। उनको खाना खिला देना और आज रात में रुकवा भी लेना। बकौल जितेंद्र, तब उसकी छोटी बहन ने कहा कि दीदी जीजा निकल गए हैं, बिना खाना खाए। जितेंद्र बताते हैं कि जब वह वहां से लौटकर आए तो अनीता अपने होने वाले दामाद के साथ भाग चुकी थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 11:23 IST