अपडेटेड 9 July 2025 at 16:44 IST

UP: शादीशुदा किरायेदार से मकान मालकिन बना बैठी संबंध; 11 माह के बच्चे को छोड़ प्रेमी संग फरार; मां के वियोग में तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम

यूपी के अलीगढ़ में एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां अपने 11 महीने के बच्चे को छोड़कर शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हो गई।

Follow :  
×

Share


UP: शादीशुदा किरायेदार से मकान मालकिन बना बैठी संबंध; 11 माह के बच्चे को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार; मां के वियोग में मासूम ने तोड़ा दम | Image: Social Media

यूपी के अलीगढ़ में एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां अपने 11 महीने के बच्चे को छोड़कर शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हो गई। हालात ऐसे हुए कि मां के वियोग में रोते-बिलखते बच्चे की 12 दिन बाद मौत हो गई। महिला के पति ने SSP से गुहार लगाई है। मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र का है। महिला का अपने ही घर में रह रहे किरायेदार राहुल से अफेयर था। राहुल भी शादीशुदा था। वो महिला के घर के उपरी हिस्‍से में पत्नी और अपने बच्‍चे के साथ किराए पर रह रहा था।

जाकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता युवक के मकान में नीचे के हिस्से में अलीगढ़ के ही लोधा थाना इलाके का एक राहुल नाम का युवक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता है। इसी दौरान उस युवक की महिला से नजदीकियां बढ़ गईं। बीते 27 जून को महिला अपने मासूम बच्चे को घर में अकेला छोड़कर किरायेदार राहुल के साथ फरार हो गई। मां के जाने के बाद से बच्चा बीमार हो गया और 12 दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई।

राहुल की पत्नी ने भी पति पर लगाए गंभीर आरोप

विवाहिता को लेकर भागे किरायेदार राहुल की पत्नी ने भी SSP ऑफिस पहुंचकर ये बताया कि उसके पति के और भी महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इन्हीं सम्बन्धों के फेर में वह इस महिला को लेकर फरार हो गया है। इतना ही नहीं, रोहित ने पत्नी विनीता ने भी यह भी आरोप लगाया कि उसने पुलिस में कई बार शिकायत की थी कि उसका पति रोहित उसे मारता पीटता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि वह इस मामले में तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए दोनों को बरामद करें।

इसे भी पढ़ें- रूम नंबर 104 और 70 दिन... पति-पत्‍नी की तरह रहते थे नीतू और छांगुर बाबा; यहीं से हिंदू लड़कियों के लिए तय होता था धर्मांतरण का रेट
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 16:44 IST