अपडेटेड 21 January 2026 at 13:48 IST
BREAKING: प्रयागराज में बड़ा हादसा, क्रैश होकर शहर के बीचों-बीच तालाब में गिरा सेना का ट्रेनी विमान; रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
प्रयागराज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जब एक ट्रेनी विमान शहर के बीचों-बीच तालाब में गिर गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ।
Prayagraj Plane Crash: प्रयागराज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जब एक ट्रेनी विमान शहर के बीचों-बीच तालाब में गिर गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वह नीचे गिर पड़ा। हादसे के समय तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अभी तक हादसे की मुख्य वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि प्लेन ने अचानक हवा में संतुलन खो दिया। इस वजह से वो शहर के बीच तलाब में जा गिरा। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत स्थानीय लोग तालाब के पास पहुंच गए और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 3 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे। वहां दलदल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। कुछ ही देर में सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंच गया। हालांकि, तालाब में विमान गिरा, वहां चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है। ऐसे में एयरक्राफ्ट तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई। एयरक्राफ्ट में और लोग सवार थे या नहीं, ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है।
विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। दोनों पायलटों को किसी भी गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा है, जो राहत की बात है। घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 13:19 IST