अपडेटेड 25 May 2025 at 10:36 IST

Agra: ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी, केरल से आए E-Mail से मचा हड़कंप

ताजमहल को उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है, केरल से धमकी भरा ईमेल भेजा गया जिसके बाद तीन घंटे तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Follow :  
×

Share


ताजमहल को उड़ाने की धमकी | Image: ANI

भारत की ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को लेकर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर आना पड़ा, क्योंकि रविवार सुबह आगरा पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसने प्रशासन और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, यह ईमेल केरल के किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है, जिसमें ताजमहल परिसर में RDX विस्फोटक रखने की बात कही गई थी। जैसे ही मेल की जानकारी मिली, ताजमहल परिसर को खाली करवा लिया गया और सुरक्षा बलों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

तीन घंटे तक चला तलाशी अभियान

धमकी के बाद ताजमहल में तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बम निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस की टीमें ताजमहल परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच करती रहीं।

हालांकि, तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा।

साइबर सेल में केस दर्ज  

डीसीपी सिटी आगरा के निर्देश पर साइबर सेल में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन पता लगाने के लिए तकनीकी ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह मेल महज शरारत थी या इसके पीछे कोई गंभीर मंशा है।

सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है ताजमहल

ताजमहल न सिर्फ भारत की शान है, बल्कि यह विश्व धरोहर भी है, जहां हर दिन हजारों पर्यटक देश-विदेश से आते हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल ताजमहल और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर रखा है।

यह भी पढ़ें : फटेहाल पाकिस्‍तान में लोगों पर मुसीबत बनकर टूट रहा सरकारी बसों का किराया

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 10:36 IST