अपडेटेड 9 April 2025 at 16:05 IST

आगरा: होटल में प्रेमिका की शादी की खबर सुनकर प्रेमी ने खुद को लगाई आग, जान बचाने के लिए तड़पता रहा फिर...वारदात CCTV में कैद

होटल में एक प्रेमी ने खुद को आग लगा ली थी और फिर बाद में जान बचाने के लिए होटल में भाग भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की।

Follow :  
×

Share


Agra Love Story Tragedy: आगरा से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देख कोई भी दंग रह जाएगा। दरअसल होटल में एक प्रेमी ने खुद को आग लगा ली थी और फिर बाद में जान बचाने के लिए होटल में भाग भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की।

आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में एक होटल में प्रेमी-प्रेमिका मौजूद थे, जहां लड़का इस बात से नाराज था कि उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से होने जा रही है, प्रेमिका की शादी तय हो चुकी थी, ऐसे में प्रेमी परेशान हो उठा और गुस्से में प्रेमिका के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया।

झुलसे प्रेमी और प्रेमिका से पूछताछ

हरिपर्वत के एक होटल में मंगलवार (8 अप्रैल) दोपहर के वक्त एक युवक ने खुद को आग लगा ली। युवक के साथ कमरे में मौजूद युवती ने आग बुझाने का प्रयास किया, इसमें वह भी झुलस गई। आग से घिरे युवक की चीख पुकार सुनकर होटल कर्मचारियों ने उसे बचाया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। हरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आग से झुलसे प्रेमी और प्रेमिका से पूछताछ की जा रही है।

आग की लपटों से घिरा युवक कमरे से बाहर भागा- होटल मैनेजर

होटल के मैनेजर अंकित ने बताया कि युवक और युवती दोनों ने आईडी दी तो उन्हें रूम दिया, दस मिनट बाद ही कमरे में ठहरा युवक आग की लपटों से घिरा हुआ बाहर आया। ये देखकर कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया। पुलिस को सूचना दी, युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? इसकी वजह का पता नहीं चला है। पुलिस ने युवक और उसके साथ आई युवती को भी गंभीर हालत में झुलसे होने पर अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिट्‌टी का तेल डालक प्रेमिका से सामने खुदकुशी की कोशिश

वहीं, पुलिस के मुताबिक, ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में टेढ़ी बगिया के सैनिक नगर निवासी चंद्रशेखर और कुबेरपुर की युवती होटल में साथ आए थे। पूछताछ में ये बात सामने आई कि चंद्रशेखर और महिला की करीब डेढ़ साल से दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे से बात करते थे। युवती ने पुलिस को बताया 'मेरा तलाक हो चुका है। अब घरवालों ने मेरी शादी तय कर दी है, इसलिए चंद्रशेखर से बात करना बंद कर दिया था। उसे चंद्रशेखर ने करने के लिए बुलाया था। यहां पर आकर उसने विवाद किया। मैंने कहा कि यदि अगर कोई बात करनी है तो मेरे घर पर आकर बात करो। इससे गुस्साए चंद्रशेखर ने मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। मैंने आग बुझाने की कोशिश की तो मेरे भी हाथ झुलस गए।' 

यह भी पढ़ें : New Aadhaar App: नो फिजिकल कार्ड, नो फोटो कॉपी... नया आधार ऐप लॉन्च

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 14:45 IST