अपडेटेड 3 May 2025 at 10:33 IST

Milk Price Hike: दूध के दामों में फिर इजाफा, अमूल-मदर डेयरी के बाद अब इस कंपनी ने भी बढ़ाए रेट; जानिए कितना हुआ महंगा?

अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बीते दिनों ही इजाफा किया। दोनों कंपनियों ने दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी।

Follow :  
×

Share


Milk Price Hike | Image: Freepik

Milk Price Increase: हाल ही में अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर आम जनता को महंगाई का झटका दिया। दोनों कंपनियों ने दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी। इन्हीं की राह पर चलते हुए अब एक और कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया है।

पराग ने आधा लीटर और एक लीटर पैकिंग वाले दूध की कीमतों में एक-एक रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें आज यानी शनिवार (3 मई) से ही लागू कर दी गई।

पराग डेयरी का दूध भी हुआ महंगा

कीमतें बढ़ने के बाद अब पराग का फुलक्रीम एक लीटर दूध 69 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 68 रुपये थी। इसी तरह आधा लीटर वाले पैक का रेट 34 रुपये से बढ़कर अब 35 रुपये हो गया है। वहीं, टोंड मिल्क का एक लीटर वाले पैक की कीमत बढ़कर 56 रुपये की जगह 57 रुपये हो गई है। इसका आधा लीटर पैक 29 रुपये में मिलेगा।

इसके अलावा पराग ने आधा लीटर के स्टैंडर्ड दूध के पैकेट के दाम भी बढ़ाए गए है। आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब 31 रुपये की जगह 32 रुपये में मिलेगा। वहीं 5 लीटर वाले पैकेट की कीमत 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दी गई है।

मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए थे दाम

इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बीते दिनों ही इजाफा किया। अमूल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है। कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अमूल के दूध की बढ़ी हुई कीमतें 1 मई 2025 से लागू हो गई है। वहीं, मदर डेयरी के ने 30 अप्रैल से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी। मदर डेयरी ने खरीद कीमतों में बढ़ोतरी का कारण गर्मियों की शुरुआत और लू को बताया था।

यह भी पढ़ें: 'PAK पर हमला हुआ तो नॉर्थ ईस्ट पर कब्जा कर ले बांग्लादेश', भारत-पाक तनाव के बीच मोहम्मद यूनुस के करीबी का भड़काऊ बयान


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 10:33 IST