अपडेटेड 22 February 2025 at 09:16 IST

UP: इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की घटती संख्या के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल

UP News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की घटती संख्या के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

UP News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की घटती संख्या और अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ अधिवक्ता शुक्रवार को हड़ताल पर रहे।

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में हड़ताल का निर्णय लिया था। एसोसिएशन के प्रस्ताव के मुताबिक, अधिवक्ता शुक्रवार की सुबह मुख्य द्वार (गेट संख्या 3) पर एकत्रित हुए और अदालत कक्ष में प्रवेश नहीं किया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के पदों की संख्या 160 है, लेकिन वर्तमान में इलाहाबाद में आधे से कम न्यायाधीश कार्यरत हैं।

उन्होंने कहा कि एक ओर इलाहाबाद में 55 न्यायाधीश कार्यरत हैं, तो वहीं इसकी लखनऊ पीठ में केवल 23 न्यायाधीश कार्यरत हैं। पर्याप्त संख्या में न्यायाधीश नहीं होने से लंबित मामलों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

एसोसिएशन के मुताबिक, अधिवक्ता सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के खिलाफ हैं क्योंकि यह अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें: नगा वार्ता: केंद्र के दूत मिश्रा ने NSCN-IM नेताओं से मुलाकात की


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 09:16 IST