अपडेटेड 6 March 2025 at 08:21 IST
जब सो रहा था UP-तब जाग रही थी STF, कौशांबी से बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी गिरफ्तार; पाकिस्तान से था सीधा कनेक्शन
यूपी के कौशांबी जिले से STF ने बब्बर खालसा के खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधे सम्पर्क में था।
यूपी के कौशांबी जिले से STF ने बब्बर खालसा के खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधे सम्पर्क में था। एसटीएफ के मुताबिक आतंकी की पहचान लाजर मसीह के तौर पर हुई है जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी है। वो पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। गुरुवार सुबह लगभग 3 बजकर 20 मिनट पर यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया।
ये आतंकी बीते साल सितंबर के महीने में पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। ये गिरफ्तारी कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि यह अभियान कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया। यश ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है। पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में होने की बात कही जा रही है।
हथगोले, डेटोनेटर और विदेशी पिस्टल बरामद
आतंकवादी के पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध भी हथियार बरामद हुए। इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये सामान में तीन हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं। एडीजी ने बताया कि इसके अलावा एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था।
पिछले महीने पकड़े गए थे BKI के दो ऑपरेटिव्स
इससे पहले गत 23 फरवरी को पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो मुख्य ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया था। ये दोनों पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासियां के सीधे संपर्क में थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग करने का आदेश मिला था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 08:21 IST