अपडेटेड 8 July 2025 at 13:16 IST
बलरामपुर में जिस आलीशान कोठी से छांगुर बाबा चलाता था हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का नेटवर्क, वहां गरजा CM योगी का बुलडोजर; करोड़ों में कीमत
Balrampur: जांच में खुलासा हुआ कि इस कोठी को सरकारी जमीन पर बना रखा है, जिसके बाद इसके लिए नोटिस भी जारी हुआ और बेदखली का आदेश भी दिया गया।
UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। उनकी आलीशन कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि ये कोठी अवैध तरीके से बनाई गई थी। यह वही जगह है कि जहां से छांगुर बाबा काले कारनामों को अंजाम देते थे।
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाकर धर्मांतरण के लिए 'रेट लिस्ट' बनाने का आरोप है। यूपी STF ने हाल ही में धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया था।
अवैध निर्माण को तोड़ा गया
अब छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है। मंगलवार (8 जुलाई) सुबह जिला प्रशासन की टीम 3 बुलडोजर लेकर के साथ छांगुर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस दौरान मौके पर SDM, CO समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही भारी पुलिस बल भी वहां था। बताया ये भी जा रहा है कि ये कोठी 3 करोड़ लागत से बनी है और यह छांगुर की करीबी नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है।
जारी हुआ था बेदखली का आदेश
जानकारी के अनुसार बलरामपुर में छांगुर बाबा की काली करतूते सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं जांच-पड़ताल के दौरान मालूम चला कि छांगुर बाबा की कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव में स्थित आलीशान कोठी के अवैध होने का खुलासा हुआ। मालूम चला कि इस कोठी को सरकारी जमीन पर बना रखा है, जिसके बाद इसके लिए नोटिस भी जारी हुआ और बेदखली का आदेश दिया गया। कोठी में छांगुर बाबा, नवीन रोहरा और नीतू रोहरा साथ में रहता था।
छांगुर बाबा पर आरोप
शनिवार (5 जुलाई) को यूपी ATS ने बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया था। मामले में अबतक कुल 2 गिरफ्तारियां हुई हैं। छांगुर बाबा पर हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार कराने का आरोप है। बाबा न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि दूर-दराज के गरीब और पिछड़े तबकों के लोगों को लुभावने वादों, आर्थिक मदद और चमत्कारी इलाज के नाम पर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था।
बताया जा रहा है कि बाबा के तार राज्य के अन्य जिलों और यहां तक कि नेपाल सीमा से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने उसके पास से कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और धर्मांतरण से जुड़े पर्चे और वीडियो भी जब्त किए हैं। पुलिस फिलहाल इस जांच में जुटी है कि रैकेट में कौन कौन शामिल है और इसकी फंडिंग कहां से होती थी?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 13:13 IST