अपडेटेड 26 September 2025 at 08:31 IST

BREAKING: संभल में शिक्षिका पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

संभल में शिक्षिका पर एसिड अटैक के आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने मुठभेड के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

Follow :  
×

Share


संभल में शिक्षिका पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी का एनकाउंटर | Image: X

संभल में शिक्षिका पर एसिड अटैक मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने एसिट अटैके के आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। नखासा थाना पुलिस ने हसनपुर-जोया बाईपास मार्ग पर आरोपी का एनकाउंटर किया। स्कूटी से भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पहले पुलिस ने रोकने की कोशिश की मगर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

नखासा थाना पुलिस ने गांव कल्याणपुर को जाने वाले मार्ग पर 22 वर्षीय शिक्षिका भावना पर एसिड हमले के मुख्य आरोपी निशू को गुरुवार रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। देर रात नखासा क्षेत्र के हसनपुर-जोया बाईपास मार्ग पर हुई मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अमरोहा जिले के थाना गजरौला के गांव तिगरी का निवासी है।

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मंगलवार दोपहर को एक इंटर कॉलेज की अध्यापिका भावना पर निशू ने एसिड फेंककर हमला किया था। इसके बाद से पुलिस पिछले दो दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात 10:30 बजे हसनपुर-जोया बाईपास मार्ग पर पुलिस को सूचना मिली कि स्कूटी सवार एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घेर लिया, जिसके दौरान निशू के दोनों पैरों में गोली लगी और वह सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया।

आरोपी निशू की स्कूटी बरामद

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उत्तरी कुलदीप सिंह और असमोली सर्किल ऑफिसर (सीओ) कुलदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चार थानों की पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया। मुठभेड स्थल से स्कूटी बरामद कर ली गई है। वहीं, एसपी विश्नोई ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की।

क्या है पूरा मामला?

बता दें यह मामला नखासा थाना इलाके के गांव देहपा का है। शिक्षिका हर रोज की तरह स्कूल गई थीं। वो स्कूल में पढ़ाने के बाद वापस लौट रही थीं। तभी स्कूटी सवार हेलमेट लगाए निशू वहां आया और शिक्षिका पर एसिड अटैक कर दिया। जानकारी के अनुसार नीशू ने टीचर के चेहरे और पेट पर एसिड फेंका। हमले के चलते महिला टीचर सड़क पर ही गिर गई। घटना में शिक्षिका करीब 25 से 30 प्रतिशत झुलस गई। वहीं, पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें: Ex GF पर डाला लिव-इन में रहने का दबाव, नहीं मानी तो चढ़ा दी स्कूटी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 08:09 IST