अपडेटेड 7 March 2025 at 22:22 IST

रामपुर में दो नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण और खतना कराने का मामला सामने आया, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की शाहबाद पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों के कथित धर्मांतरण एवं उनका खतना किये जाने का मामला सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है

Follow :  
×

Share


Police | Image: X

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की शाहबाद पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों के कथित धर्मांतरण एवं उनका खतना किये जाने का मामला सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बच्चों के एक रिश्तेदार ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भतीजे ने अपने दो बेटों का खतना करवा कर उन्हें दूसरे धर्म में धर्मांतरित कर दिया है, लेकिन बच्‍चों के पिता ने आरोपों से इनकार किया है।

शिकायतकर्ता सोमपाल ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भतीजे ने अपने दो बेटों का खतना करवाकर उन्हें दूसरे धर्म में धर्मांतरित करवा दिया है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्रा ने कहा, "एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भतीजे ने अपने दो बच्चों का खतना करवाकर धर्मांतरण करवा दिया है। जांच जारी है।"

उन्होंने कहा, "बच्चों के पिता ने एक व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में दावों का खंडन किया है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।"

इसे भी पढ़ें: होली पर हो जाएं सावधान, बुलंदशहर में 10 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 22:22 IST