अपडेटेड 18 September 2025 at 18:12 IST

UP: लखनऊ कौशल महोत्सव में 8124 युवाओं को मिली नौकरी, 4.8 लाख रुपये तक के पैकेज पर हुआ चयन

Skill Development Festival Lucknow: नीरज सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं को लखनऊ कौशल महोत्सव की जानकारी पहुंचाई गई थी जिसके परिणाम स्वरूप कुल 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण किया। वहीं, 14,400 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। इसमें से 8,124 उम्मीदवारों का चयन हुआ है और उन्हें रोजगार मिला है। यह आंकड़ा प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर तय 7500 के आंकड़े को भी पार कर गया।

Follow :  
×

Share


Skill Development Festival Lucknow | Image: Skill India/X

Skill Development Festival Lucknow: बुधवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन था। इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजारों युवाओं को रोजगार की खुशखबरी मिली। मिली जानकारी के अनुसार, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा “कौशल महोत्सव - लखनऊ 2025”  के तीसरे संस्करण का आयोजन 16 और 17 सितंबर को कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड, लखनऊ में किया गया।

इस कौशल महोत्सव के आखिरी दिन बारिश के बावजूद भी नौकरी के लिए युवाओं का जबरदस्त उत्साह दिखा। इस दौरान 8000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। इस दौरान 4.8 लाख रुपये तक के पैकेज पर चयन हुआ।


8,124 युवाओं को मिला रोजगार

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह के प्रयास एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी के सहयोग से कॉल्विन तालुकेदार में आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 कठिन मौसम परिस्थितियों के बावजूद रोजगार के अवसरों का एक नया अध्याय लिखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन भारी बारिश के कारण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

इस अवसर पर नीरज सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं को लखनऊ कौशल महोत्सव की जानकारी पहुंचाई गई थी जिसके परिणाम स्वरूप कुल 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण किया। वहीं, 14,400 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। इसमें से 8,124 उम्मीदवारों का चयन हुआ है और उन्हें रोजगार मिला है। यह आंकड़ा प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर तय 7500 के आंकड़े को भी पार कर गया।
इन युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएफएसआई, लॉजिस्टिक्स, आईटी-आईटीईएस और ऑटोमोटिव जैसे विविध क्षेत्रों में नौकरी मिली है। इसमें 4.8 लाख रुपये तक का पैकेज इस महोत्सव की सफलता का साक्ष्य रहा।


महोत्सव में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां और संस्थाएं शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्रीशैल मालगे ने आश्वस्त किया कि भारी वर्षा के कारण समापन समारोह में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र (Job Offer Certificate) प्रदान नहीं किए जा सके। सभी अभ्यर्थियों का ऑनबोर्डिंग निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूरा किया जाएगा एवं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 123 9626 / +91 88000 55555 पर संपर्क कर सकते हैं। महोत्सव में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां और संस्थाएं शामिल हुईं, जिन्होंने 20 से अधिक सेक्टरों में अवसर उपलब्ध कराए। ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, बीएफएसआई, स्वास्थ्य सेवा, एयरोस्पेस और ग्रीन जॉब्स जैसे क्षेत्रों ने युवाओं को आकर्षक विकल्प प्रदान किए। 

 

ये भी पढ़ें - नोएडा का जेवर एयरपोर्ट अगले महीने इस तारीख से होगा शुरू, पहले चरण में मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद के लिए होंगी सीधी उड़ानें

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 18:12 IST