अपडेटेड 5 April 2024 at 21:54 IST
7 लग्जरी गाड़ियां और अरबों की दौलत, जानें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के पास कितनी है प्रॉपर्टी
Hema Malini Networth : नामांकन दाखिल करते समय दी गई जानकारी के मुताबिक हेमा मालिनी के पास 7 चार पहिया गाड़ियां हैं। बीजेपी सांसद को आभूषणों का भी शौक है।
Hema Malini Networth : उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट (Mathura Lok Sabha) से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मथुरा से 2014 और 2019 के चुनाव में सांसद चुनी गई हेमा मालिनी को पार्टी ने लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 129 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं, हालांकि उन पर 1 करोड़ से ज्यादा का कर्ज भी है।
नामांकन दाखिल करते समय दी गई जानकारी के मुताबिक हेमा मालिनी के पास 7 चार पहिया गाड़ियां हैं। बीजेपी सांसद को आभूषणों का भी शौक है। हेमा मालिनी ने भारत निर्वाचन आयोग को दिए अपने हलफनामे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके खिलाफ आपराधिक या सिविल कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। 2019 लोकसभा से अभी तक हेमा की कुल संपत्ति में 4 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले चुनाव में उनके पास 125 करोड़ रुपये की संपत्ति थीं।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की संपत्ति
हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी और उनके पति धर्मेंद्र के पास अरबों की संपत्ति है। अगर उधार और कर्ज की बात करें तो हेमा पर 1 करोड़ 42 लाख 21 हजार 695 रुपये का उधार और धर्मेंद्र पर 49 लाख 67 हजार 402 रुपये का कर्ज है।
- 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये के जेवरात
- हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र के पास 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के जेवरात
- बैंक में जमा कुल संपत्तियों की कीमत 12 करोड़ 98 लाख 2 हजार 951 रुपये
- धर्मंद्र के पास कुल 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है
'साथ मिलकर करेंगे विकास'
नामांकन से पहले बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, 'मैं यही कहूंगी कि जनता के लिए और अधिक विकास कार्य करने के वास्ते मैं यहां पर तीसरी बार मथुरा आई हूं और जो-जो काम रह गये हैं उन सभी को पूरा करूंगी। सबके साथ मिलकर यहां का विकास होगा।' उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मथुरा में यमुना की सफाई का काम पूरा करना, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और रेल पटरी का निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।
इस सवाल पर कि पिछले 10 साल में यमुना साफ क्यों नहीं हो पाई, हेमा मालिनी ने कहा, “यह इतना आसान नहीं है। 50 साल में भी तो किसी ने नहीं किया.... 10 साल में करना मुश्किल है। 10 साल क्या है, इसके लिए और भी 50 सालों की जरूरत है। फिर भी हम लोग हैं, मोदी जी हैं, योगी जी हैं, हम सब मिलकर जल्दी से यह काम कर लेंगे।” मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 21:54 IST