अपडेटेड 17 November 2024 at 23:19 IST

Meerut Accident: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत, दो महिलाएं शामिल

वह किसी शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल एक खड़ी ट्रॉली से जा टकराई। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों को कुचल दिया।

Follow :  
×

Share


मेरठ में हादसा | Image: pti

Meerut Accident News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरूरपुर क्षेत्र में रविवार शाम एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना से नाराज लोगों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरधना क्षेत्र के रतनगढ़ी में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य उपासना (18), मनीषा (22) और सुनील कश्यप (45) किसी शादी समारोह में जा रहे थे तथा रास्ते में करनावल गेट के पास उनकी मोटरसाइकिल एक खड़ी ट्रॉली से जा टकरायी। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में उपासना, मनीष और सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से नाराज मृतकों के परिजनों और गांव के लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए रास्ता जाम कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा ग्रामीणों को समझा कर शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: कैलाश गहलोत के इस्तीफे से 'AAP' ने खोया जाट चेहरा, दिल्ली सरकार की इस योजना पर पड़ सकता है बड़ा असर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 23:19 IST