अपडेटेड 22 February 2025 at 23:31 IST

महाकुंभ में स्नान के लिए पश्चिम बंगाल से रवाना हुए 2,000 श्रद्धालु

महाकुंभ को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य के लोगों में भी त्रिवेणी स्नान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।

Follow :  
×

Share


2,000 devotees left from West Bengal to take bath in Mahakumbh | Image: X- Mahakumbh2025

महाकुंभ को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य के लोगों में भी त्रिवेणी स्नान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से 2,000 श्रद्धालुओं का जत्था 40 बसों में सवार होकर संगम स्नान के लिए रवाना हो चुका है।

अयोध्या के प्रमुख संत और रघुवंश संकल्प सेवा के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि ये सभी श्रद्धालु शनिवार की रात महाकुंभ पहुंचेंगे और रविवार को अयोध्या के संतों के साथ मंत्रोच्चार के बीच संगम में स्नान करेंगे।

पश्चिम बंगाल से आ रहे श्रद्धालुओं के दल की अगुवाई कर रहे कृष्णा प्रसाद के अनुसार महाकुंभ में ये श्रद्धालु विशेष यज्ञ और हवन में शामिल होंगे और अपने पितरों की मुक्ति के लिए मां गंगा से प्रार्थना भी करेंगे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विपरीत, बंगाल के लोगों में इस धार्मिक आयोजन के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 23:31 IST