अपडेटेड 16 May 2025 at 17:33 IST
150 गज का मकान विवाद की वजह... पहले लड़ाई और फिर गोली मार आसिम ने खत्म कर ली जिंदगी; पिता के लिए तरसता रहेगा 6 महीने का मासूम
मेरठ के भावनपुर थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले वीडियो बनाई और उसने अपने भाईयों और उनके ससुराल वालों सहित थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस पूरे मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है ।
मेरठ के भावनपुर थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले वीडियो बनाई और उसने अपने भाईयों और उनके ससुराल वालों सहित थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस पूरे मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है ।
मेरठ के अब्दुल्लापुर गांव के रहने वाले आसिम अब्बासी के अपने दो भाइयों, आमिर और समद के साथ 150 गज के मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। चार दिन पहले तीनों भाइयों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें आरोप लगा था कि आसिम ने भाइयों पर गोली चलाई। इस मामले में भावनपुर थाने में आसिम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद से वह फरार था और तनाव में जी रहा था।
तमंचे से खुद को मार ली गोली
सुसाइड से पहले आसिम ने अपनी पत्नी दिलकशी को ये कहकर घर छोड़ा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। उसने पत्नी और अन्य परिजनों को मोबाइल पर संपत्ति के बंटवारे और जमीन के हिस्से को लेकर विस्तृत मैसेज भेजे। इसके बाद वह अपने चाचा फरजंद के खाली मकान पहुंचा और बरामदे में तमंचे से खुद को गोली मार ली।
पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मृतक आसिम का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह साफ तौर पर अपने भाइयों और उनके ससुराल वालों के साथ-साथ पुलिस पर भी मिलीभगत कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाता नजर आ रहा है। उसने कहा कि उसके बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। उल्टा उस पर ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। उसे नाजायज तरीके से थाने में बिठाकर उसकी जमीनों पर कब्जा किया जाता रहा। इससे वह मानसिक तनाव में आ गया।
गोली की आवाज से कोहराम
जैसे ही गोली की आवाज आई, परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आसिम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा, एक खाली कारतूस, दो मोबाइल फोन और 117 रुपये बरामद किए। आसिम की महज डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसका एक छह महीने का बेटा भी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अब मोबाइल से भेजे गए संदेशों और वीडियो की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 17:33 IST