अपडेटेड 12 March 2025 at 16:55 IST
Sambhal: 1015 लोगों पर पाबंदी, 10 मस्जिदों को ढकेंगे… जुमे के दिन संभल में कैसे मनेगी होली, पीस कमेटी का क्या होगा फैसला?
Sambhal: संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। किसी भी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है।
Sambhal: संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। किसी भी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में फैसला लिया गया है कि होली के जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली सभी 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा। फैसले की मुताबिक, मस्जिदों को ढकने का काम शुरू भी हो गया है।
एएसपी संभल श्रीश चंद्र के मुताबिक, संभल नगरी क्षेत्र में होली का जुलूस परंपरागत मार्ग से निकल जाएगा। वहां पर मार्ग में पड़ने वाले कुछ धार्मिक स्थल हैं, जिनको दोनों पक्षों से वार्ता के क्रम में उन्हें ढाका जाएगा। जिससे किसी की भी भावनाएं आहत न हो और साथ ही दोनों पक्षों से वार्ता कर ली गई है।
10 मस्जिदें तिरपाल से ढकी जा रहीं हैं- एएसपी संभल
एएसपी संभल ने बताया कि लगभग 10 ऐसे धार्मिक स्थल हैं जिन्हें ढाका जाना है जो की जुलूस के मार्ग में पढ़ते हैं। जिन 10 मस्जिदों को ढका जा रहा है उनमें शाही जामा मस्जिद भी शामिल है। मस्जिदों पर होली का रंग ना गिरे इसलिए तिरपाल से कवर किया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोग खुद ही मस्जिदों को तिरपाल से कवर कर रहे है।
1015 लोगों को पाबंद किया गया- एसडीएम संभल
एसडीएम संभल डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि होली के मद्देनजर थाना स्तर पर इस बात की जांच कराई है कि कोई विवाद है या विवाद होने की संभावना है, इसके दृष्टिगत हमने लगभग 1015 लोगों को पाबंद किया है। इसके अलावा हमारे क्षेत्र में जितनी भी मस्जिद हैं सभी पर लेखपालों को तैनात किया गया है कि वे वहां पर तैनात रहेंगे।
अगर किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो उसे तत्काल अवगत कराएंगे। हम लोग स्वयं क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे और अगर कोई भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है उसका मौके पर समाधान किया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर से ही शहर को जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में बांटा गया है। उसके अनुसार ही हमने होली को लेकर पूरी तैयारी की हैं। शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए हम सब लोग मौजूद हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 16:55 IST