अपडेटेड 6 December 2024 at 11:18 IST

Uttar Pradesh: पीलीभीत और चित्रकूट में दो सड़क हादसे, 10 लोगों की मौत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट में दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational image (Unsplash)

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में शुक्रवार सुबह अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में में एक कार पेड़ से टकरा गई। कार में 11 लोग सवार थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) (पीलीभीत) अविनाश कुमार पांडे ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘उत्तराखंड के खटीमा से कुछ लोग यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। वे मारुति अर्टिगा कार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे। कार चालक का वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने हमें बताया है कि तीन लोगों को अस्पताल में मृत लाया गया था, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।’’

पांडे ने बताया कि घायलों में से चार को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और उनकी हालत स्थिर है।

उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।’’

चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिंद्रा बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

सिंह ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई। बोलेरो प्रयागराज से आ रही थी, जबकि ट्रक रायपुरा से प्रयागराज जा रहा था और अचानक दोनों में टक्कर हो गई।’’

एसपी ने बताया, ‘‘बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी छह का स्थानीय स्तर पर इलाज हो रहा है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।’’

पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्लीवालों को राहत! वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में, AQI 187 दर्ज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 11:18 IST