अपडेटेड 5 February 2024 at 12:18 IST

LIVE: UP सरकार ने पेश किया 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट, महिलाओं की पेंशन पर बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000

Follow :  
×

Share


उत्तर प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना | Image: Video Grab

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं।

वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: अब उद्धव मारेंगे पलटी? PM मोदी पर बोली ऐसी बात, टेंशन में INDI गठबंधन

महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 2023-2024 की तीसरी तिमाही तक इस योजना के तहत 31,28,000 निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है।

बजट नए उत्तर प्रदेश में रामराज्‍य की नींव रखेगा: CM योगी

विधानसभा में बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य विधानसभा में पेश किया जाने वाला राज्य का बजट नए उत्तर प्रदेश में रामराज्‍य की नींव रखेगा।

मुख्‍यमंत्री योगी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'X' पर पोस्‍ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना से भेंट हुई। आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘पेपरलेस’ बजट नये उत्तर प्रदेश में रामराज्य की नींव रखेगा। जय श्री राम!”

यह भी पढ़ें: चंपई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले JMM महासचिव ने ठोका जीत का दावा

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 12:12 IST