अपडेटेड 21 January 2025 at 10:14 IST

Uttar Pradesh: मुठभेड़ में इनामी अपराधी और उसके 3 साथी मारे गए, पुलिस निरीक्षक भी घायल

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए।

Follow :  
×

Share


Uttar Pradesh: मुठभेड़ में इनामी अपराधी और उसके 3 साथी मारे गए, पुलिस निरीक्षक भी घायल | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात शामली के झिंझाना इलाके में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के एक निरीक्षक को भी कई गोलियां लगी हैं।

अमिताभ यश ने एक बयान में बताया…

एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अमिताभ यश ने एक बयान में बताया, ‘‘सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात मारे गए।’’

यश ने बताया, ‘‘अरशद, सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। अरशद के खिलाफ डकैती, लूट और हत्या के लगभग 12 मामले दर्ज हैं।’’ उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक सुनील को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी हैं और उन्हें पहले हरियाणा के करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Emergency Vs Azaad Day 4: कंगना के आगे फीकी पड़ीं रवीना की बेटी राशा!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 21 January 2025 at 10:14 IST