अपडेटेड 17 March 2023 at 09:00 IST
Sambhal Cold Storage: कोल्ड स्टोरेज में ब्लास्ट; 5 की मौत, 11 लोगों का रेस्क्यू
Cold Storage Collapse News: संभल (Sambhal) में कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई। संभल के जिलाधिकारी के अनुसार अब तक 11 लोगों को निकाला गया और 5 लोगों की मौत हो चुकी।
Sambhal Cold Storage Collapse News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) से दर्दनाक हादसे की तस्वीरें सामने आई है। संभल जिले के चंदौसी (Chandausi) क्षेत्र में के मवई गांव में एक निजी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage की छत धमाके के साथ भरभरा कर गिर गई। इस खतरनाक हादसे से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। तुरंत ही प्रशासन की टीम मौके पर पंहुची और युद्धस्तर पर रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही SDRF और NDRF की टीम ने मलबे दबे कई लोगों को बाहर निकाला उन्हें अस्पतात तक पहुंचाया गया। हलांकि तब तक इनमें से कुछ लोग अंतिम सांस ले चुके थे। संभल के जिलाधिकारी के अनुसार अब तक 11 लोगों को निकाला गया और 5 लोगों की मौत हो चुकी।
कोल्ड स्टोरेज में ब्लास्ट,5 लोगों की मौत
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि "अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है। NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं। हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है। हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है।"
जानकारी के मुताबिक संभल के चंदौसी में एआर कोल्ड स्टोरेज है। आलू की फसल को कोल्ड स्टोरेज में रखने के दौरान ये हादसा हुआ। कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस लीक होने से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के साथ ही कोल्ड स्टोरेज की छत उड़ गई और कोल्ड स्टोर में मौजूद लोग मलबे में बुरी तरह से दब गए।
कोल्ड स्टोरेज का मालिक फरार
हादसे के पीछे लापरवाही वजह बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से कोल्ड स्टोरेज का मालिक फरार बताया जा रहा है, जिसे ट्रेस करने की कोशिश लगातार पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की है।
स्थानिय लोगों में गुस्सा
इसी के साथ बता दें कि इस हादसे के बाद स्थानिय लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश देखने को मिला। वंहा मौजूद लोगों ने कोल्ड स्टोरेज के कैबिन में तोड़फोड़ की। प्रशासनिक अधिकारियों पर भी लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया ।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 17 March 2023 at 08:59 IST