अपडेटेड 14 September 2024 at 10:44 IST
UP: योगी सरकार का बड़ा आदेश...17 सितंबर को नहीं खुलेंगी मीट-मांस की दुकानें,स्लॉटर हाउस पर भी पाबंदी
योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 3 दिन बाद 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश में मीट-मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 3 दिन बाद 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश में मीट-मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उसके अलावा स्लॉटर हाउसों को भी बंद रखने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इसको लेकर लिखित आदेश भी जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि लाखों जैन समुदाय के लोगों के आग्रह पर अनंत चतुर्दशी को उत्तर प्रदेश में सभी बूचड़खाने और मीट-मांस की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। 8 सितंबर से शुरू हुआ जैन धर्म के अनुयायियों का पर्व दसलक्षण 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न होगा। ये जैनियों का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है, जिसे प्रदेश के लाखों जैन अनुयायी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूरे प्रदेश में सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेंगी।
जैन समुदाय ने इस पर्व के अवसर पर प्रदेश में सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया था। जैन समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और उनके अनुरोध पर विचार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इस आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदेश में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 September 2024 at 09:46 IST